नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का सितंबर 2021 में कुल passenger vehicle का उत्पादन 77,782 गाड़ियां रहा, जो सितंबर 2020 में बनायी गई गाड़ियों 161,668 से काफी कम है. सेमीकंडक्टर की वैश्किव किल्लत के चलते मारुति सुजुकी ने सितंबर के दौरान उत्पादन में 51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. देश में अग्रणी ऑटो निर्माता ने पिछले महीने 81,278 गाड़ियों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले की अवधि में 166,086 गाड़ियों का उत्पादन किया था.
ऑटो कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने सितंबर 2021 के दौरान कुल 47,884 पैसेंजर कारों का उत्पादन किया जबकि पिछले साल इसी महीने में 123,837 कारों का उत्पादन हुआ था. मिंट की खबर के मुताबिक यूटिलिटी व्हीकल का उत्पादन सितंबर 2020 में हुए 26,648 कारों से घटकर पिछले महीने 21,873 कार हो गया. इस अवधि में वैन ईको की उत्पादन संख्या इस दौरान 11,183 यूनिट से घटकर 8,025 यूनिट रह गई.
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में कार खरीदना हुआ महंगा! मारुति के बाद Nissan ने भी बढ़ाई कीमत, जानिए सबकुछ
सितंबर 2021 में कुल 77,782 पैसेंजर गाड़ियों का उत्पादन किया गया जो कि सितंबर 2020 में बनाई गई 161,668 गाड़ियों से काफी कम है. हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी (light commercial vehicle Super Carry) का उत्पादन भी इस महीने के दौरान 3,496 यूनिट रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में 4,418 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था.
यह भी पढ़ें: Mercedes-Benz S-Class इंडिया में होगी असेंबल, जानिए फीचर्स और कीमत
मारुति सुजुकी ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि अक्टूबर में भी सेमीकंडक्टर की कमी का असर जारी रहेगा. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उन्हें इस महीने अपने हरियाणा और गुजरात स्थित दो प्लांटों में सामान्य स्तर के लगभग 60 प्रतिशत उत्पादन होने की उम्मीद है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.