Maruti new Baleno 2022: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) जल्द ही नए अवतार में आने वाली है. ऑटो वेबसाइट रशलेन के मुताबिक, न्यू बलेनो (new boleno) अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च हो सकती है. कंपनी के आउटलेट्स पर जल्द ही इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी.
इससे पहले प्रीमियम हैचबैक के प्रोटोटाइप के स्पाई शॉट इंटरनेट पर वायरल हुए थे. ये स्पाई शॉट तब लिए गए थे, जब ऑफिशियल टीवीसी के लिए नई बलेनो की शूटिंग की जा रही थी. न्यू बलेनो में बाहरी लुक के साथ-साथ इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. इसकी कीमत में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. अभी इसकी इसके बेस मॉडल की शुरुआत 6 लाख रुपए से होती है.
ये भी पढ़ें- Electric Scooter खरीदते वक्त रखें ये सावधानियां, बाद में नहीं होगी परेशानी, जानें सबकुछ
S-Cross जैसा होगा इंटीरियर
रिपोर्ट के मुताबिक, नई बलेनो के केबिन के अंदरूनी हिस्से नई-जनरेशन सुजुकी एस-क्रॉस (S-Cross) के केबिन की तरह देखने को मिल सकता है. 2022 एस-क्रॉस ने हाल ही में कुछ सप्ताह पहले अपनी ग्लोबल शुरुआत की है. जिसे ग्लोबल मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. दिलचस्प बात यह है कि इंटीरियर स्टाइल की बात करें तो दोनों कारों में काफी समानता है. जैसे नई बलेनो का डैशबोर्ड लेआउट लगभग नए-जेन एस-क्रॉस की तरह है. दोनों कारों में एयर-कॉन वेंट्स बिल्कुल समान हैं.
केबिन में देखने मिलेगा बड़ा बदलाव
इसके टचस्क्रीन डिस्प्ले की बात करें तो नई बलेनो में एस-क्रॉस में दिए गए डिस्प्ले से थोड़ा अलग है. दोनों ही फ्री-स्टैंडिंग यूनिट हैं और फिर से डिजाइन किए गए एयर कॉन्वेंट को पहले जैसा ही रखा गया है. वहीं, नई बलेनो में जो सबसे बड़ा अंतर देखने को मिलेगा वो है इसका स्टीयरिंग व्हील, जो पहले स्विफ्ट और डिजायर की तरह मिलते थे. इसे अब एस-क्रॉस विटारा और ब्रेज़ा में की तरह रखा गया है. बलेनो के डैशबोर्ड में मल्टी-लेयर्ड ड्यूल-टोन थीम है, वहीं एस-क्रॉस में दी गई ब्लैक्ड-आउट थीम मिलेगी.
ये भी पढ़ें- इन टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज, हर महीने बचेंगे हजारों रुपए
ये हो सकते हैं नए फीचर्स
न्यू बलेनो में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रिमोट कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/ स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, फॉलो मी होम / लीड टू व्हीकल हेडलैंप, टिल्ट और टेलीस्कोपिक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बाहरी शीशे, सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno