नई दिल्ली. Maruti Suzuki सबसे ज्यादा फैक्ट्री फिटेड सीएनजी (CNG) मॉडल उपलब्ध कराने वाली इकलौती कंपनी है. वर्तमान में इसके कई सीएनजी मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा अब मारुति सुजुकी पहली कंपनी होगी, जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने जा रही है. मारुति की विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) को एस-सीएनजी के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अप्रैल या मई में लॉन्च कर सकती है.
Brezza CNG 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो Brezza में देखा जाता है. यह इंजन 104 पीएस की अधिकतम पावर और 138 एनएम की पीक टॉर्क देता है. हालांकि, सीएनजी से चलने के दौरान इंजन और टॉर्क में कमी आएगी. यह सीएनजी पर 92 पीएस की अधिकतम पावर और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश करती है. CNG वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ये हैं देश में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारें, देखें कौन-कौन है इस लिस्ट में
सीएनजी वेरिएंट में घट जाएगी एसयूवी की रनिंग कॉस्ट
Vitara Brezza CNG में कार की रनिंग कॉस्ट काफी हो जाएगी. साथ ही प्रदूषण भी कम होगा. फिलहाल मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को सिर्फ पेट्रोल इंजन (Only Petrol Engine) के साथ बेचती है. इससे पहले ये एसयूवी सिर्फ डीजल वेरिएंट (Diesel Variant) में उपलब्ध थी. सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च होने के बाद खरीदारों को विटारा ब्रेजा के कई विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Anand Mahindra ने ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब, यूजर की हो गई बोलती बंद, जानें क्या है मामला
सेलेरियो सीएनजी जल्द होगी लॉन्च
कंपनी इस महीने के आखिर तक नई सेलेरियो सीएनजी बाजार में लाने जा रही है. इसके अलावा कंपनी स्विफ्ट और डिजायर के CNG वर्जन को भी टेस्ट कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी के पास भविष्य में हर मॉडल के लिए सीएनजी वेरिएंट होगा. सीवी रमन, सीटीओ, एमएसआईएल ने कहा कि “सीएनजी से चलने वाली गाड़ी अन्य फ्यूल ऑप्शन के मुकाबले सबसे सस्ते विकल्प के तौर पर उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Cng car, Maruti Suzuki