Maruti Suzuki Sales Report December 2021: ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दिसंबर 2021 के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं. वहीं देश की प्रमुख कार मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई (Maruti Suzuki India) ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार फीसदी घटकर 1,53,149 वाहन रह गई. कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी.
कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 1,60,226 वाहन बेचे थे. दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 फीसदी घटकर 1,30,869 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 यूनिट्स रही थी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: खुशखबरी- मोदी सरकार ने किसानों के खाते में भेजे 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा, फटाफट चेक करें बैलेंस
कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का माह के दौरान वाहनों के प्रोडक्शन पर मामूली प्रभाव रहा. इस कमी से हालांकि घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ. इस दौरान कंपनी की मिनी कारों…आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 35 फीसदी घटकर 16,320 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,927 यूनिट्स थी.
इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 11 फीसदी घटकर 69,345 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 77,641 यूनिट्स रही थी. मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 1,204 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 1,270 यूनिट्स रही थी.
यूटिलिटी वाहनों….विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री हालांकि 5 फीसदी बढ़कर 26,982 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 25,701 यूनिट्स रही थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने 22,280 वाहनों का निर्यात किया. एक साल पहले समान महीने में कंपनी का निर्यात का आंकड़ा 9,938 यूनिट्स रहा था.
Tata की गाड़ियों की बढ़ी मांग, दिसंबर में बिके 35 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स
वहीं, भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. टाटा मोटर्स की दिसंबर, 2021 में पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री 50 फीसदी बढ़कर 35,299 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 यूनिट्स बेची थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Maruti Suzuki