सचिन के पास DC Design द्वारा मॉडिफाइड BMW i8 स्पोर्ट्स कार भी है. सचिन, जो 2012 से बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, ने अपने i8 को बहुत ही शानदार तरीके से कस्टमाइज किया है. बीएमडब्ल्यू i8 में अभी के कई एडवांस फीचर्स से लैस है. सचिन के स्टॉक बीएमडब्ल्यू आई8 में सफेद और नीले रंग की पेंट स्कीम थी, लेकिन इस डीसी कस्टमाइज्ड में कस्टम ब्लैक एक्सेंट के साथ लाल और सफेद रंग का एक अनूठा पेंट शेड है. (Image: Darshan Shinde Photography)