नई दिल्ली. Maruti Suzuki की कारें भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. बीते कई सालों से कंपनी की कारें बेस्ट सेलिंग में बनी रहती हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी कारों का सस्ता और किफायती होना है. मार्च के बिक्री की बात करें तो जिन 10 कारों की मांग सबसे ज्यादा रही, उनमें 6 मॉडल मारुति के हैं. वहीं वैगनआर (Wagon R) टॉप पर रही यानी इसकी मांग सबसे ज्यादा रही.
वैगन आर की इस साल मार्च में कुल 24,634 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल मार्च में इसकी बिक्री 18757 यूनिट्स थी. इस लिहाज से इस साल इसकी बिक्री में 31 फीसदी का इजाफा हुआ है. मारुति ने हाल ही में वैगन आर का एक नया मॉडल भी लॉन्च किया है, जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 5.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है, जो टॉप मॉडल के लिए 6.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक जाती है.
इन कारों को पछाड़ कर बनी नंबर वन
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार वैगन आर (Wagon R) मार्च 2022 में बेस्ट सेलिंग कार रही. इसने ऑल्टो (Alto), ह्यूंडई क्रेटा (Hyundai Creta), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), बलेनो (Baleno), ह्यूंडई वेन्यू (Venue), टाटा पंच (Tata Punch) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया.
माइलेज में जबरदस्त है ये कार
अपडेट WagonR में तीन-सिलेंडर 1.0L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो AMT बॉक्स के साथ 25.19 kmpl का माइलेज देती है. वहीं वैगनआर के सीएनजी ट्रिम्स, 34.05 किमी/किलोग्राम के दावे के साथ नए वैरिएंट में 5% अतिरिक्त माइलेज देती हैं. 1.2 लीटर बड़े मोटर की बात करें तो यह अब 88.7 बीएचपी की पीक पावर जनरेट करता है, जबकि दावा किया गया माइलेज एएमटी यूनिट के साथ 24.43 किमी/लीटर है.
ये भी पढ़ें- Honda की कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, इस सस्ती कार पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
ये मिलते हैं फीचर्स
वैगनआर में फीचर्स की बात करें तो इसके पेट्रोल वैरिएंट आईएसएस और एजीएस में हिल होल्ड असिस्ट के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा कार में 4 स्पीकर के साथ 17.78 सेमी (7″) स्मार्टप्ले, स्टूडियो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन मिलता है. इसके अलावा, इसमें ग्राहकों को कनेक्टेड ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए क्लाउड-बेस्ड फीचर्स में मिलेंगे. कार को दो ड्यूल टोन कलर जैसे गैलेंट रेड विद ब्लैक रूफ और मैग्मा ग्रे विद ब्लैक रू समेत कई नए रंग विकल्पों में भी पेश किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki