Thursday, January 27, 2022
HomeगैजेटMark Zuckerberg का डिज़िटल करेंसी का सपना रह गया अधूरा, बिक रहा...

Mark Zuckerberg का डिज़िटल करेंसी का सपना रह गया अधूरा, बिक रहा है प्रोजेक्ट!


Meta Platforms Inc (पहले Facebook) कथित तौर पर अपने डिज़िटल करेंसी वेंचर Diem Association को कथित तौर पर बंद कर रही है। इतना ही नहीं, एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी इस वेंचर को कैलिफोर्निया स्थित Sivergate Capital Corp को 200 मिलियन डॉलर में बेच रही है। बता दें, Facebook ने अपने प्लेटफॉर्म का नाम हाल ही में बदल कर Meta कर दिया था। कंपनी ने जून 2019 में Diem प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। इसे पहले Libra नाम से जाना जाता था। इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी ई-कॉमर्स और ग्लोबल पेमेंट की मार्केट में कदम रखने की योजना बना रही थी। हालांकि, अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी अपनी इस योजना को अलविदा करने जा रही है।

Wall Street Journal ने बुधवार को इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Meta Platform Inc अपने डिज़िटल करेंसी वेंचर Diem Association को बंद कर रही है, और इसे Silvergate Corp को 200 मिलियन डॉलर (लगभग 15 अरब रुपये) में बेच रही है। इस प्रोजेक्ट को शुरुआत से ही पॉलिसी मेकर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Meta का यह प्रोजेक्ट धन प्रणाली पर उनके कंट्रोल को खत्म कर सकता है और साथ ही क्राइम को बढ़ावा भी दे सकता है। यूज़र्स की प्राइवेसी को लेकर भी एक्सपर्ट्स के Meta से कई सवाल रहे हैं।

इसके चलते रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए फेसबुक ने फिर लिब्रा का नाम बदलकर ‘Diem’ कर दिया था।

Bloomberg की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि Diem अपनी एसेट्स को भी बेचने की योजना बना रहा है।

Wall Street Journal की रिपोर्ट बताती है कि Libra ने ई-कॉमर्स और पेमेंट की फील्ड के जाने-माने भागीदारों को अपने साथ लिया था , जिसमें PayPal Holdings Inc, Visa Inc और Stripe Inc शामिल हैं। एक्सपर्ट्स ने Libra को लेकर चिंता व्यक्त की है कि यह फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और डेटा प्राइवेसी पर बुरा असर डालेगा। इसके अलावा, इसका शोधनकर्ताओं और आतंकवादी फाइनेंसरों द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है। इसके बाद, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक को इसे लेकर गंभीर चिंता है। Meta के मालिक मार्क जुकरबर्ग को कांग्रेस के सामने बुलाया गया, जहां उन्होंने दुनिया के अंडरबैंक के लिए वित्तीय सेवाओं को लाने की फेसबुक की योजना का बचाव किया।

मेटा एक्जीक्यूटिव डेविड मार्कस ने भी पिछले साल कंपनी छोड़ दी थी। वह डायम प्रोजेक्ट की देखरेख करते थे। निश्चित तौर पर आलोचनाओं और बड़े ओहदे पर काम करने वाले एक्जीक्यूटिव का प्रोजेक्ट का यूं छोड़ना, Meta के लिए अच्छी खबर नहीं थी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Facebook
  • facebook crypto
  • facebook cryptocurrency
  • facebook cryptocurrency name
  • facebook diem
  • facebook libra
  • facebook libra coin
  • फेसबुक
  • फेसबुक facebook
  • फेसबुक क्रिप्टो
  • मेटा
  • मेटा डाइम
  • मेटा प्लेटफॉर्म इंक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular