Best Eyeliner Colors: आई मेकअप के बिना पार्टी लुक इमेजिन भी नहीं कर सकते. काजल, आईलाइनर बेहद जरूरी है. आप चाहे भले ही आई शैडो को स्किप कर दें लेकिन आईलाइनर को जरूर अप्लाई करते हैं. वहीं ज्यादातर महिलाएं पार्टी लुक के लिए ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करती हैं. ब्लैक आईलाइनर हर तरह लुक के साथ बेस्ट माना जाता है लेकिन आप कलर आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इन दिनों मार्केट में कलर आई लाइनर काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए आप किस कलर के आईलाइनर को लगा सकते हैं.
ब्लू कलर आईलाइनर (Blue Color Eyeliner )- पार्टी में कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो ब्लू कलर का आई लाइनर ट्राई कर सकते हैं. ब्लू कलर (Blue Color)में आपको कई शेड मिल जाएंगे. वहीं अगर पार्टी में कुछ बोल्ड दिखना चाहती हैं को रॉयल ब्लू कलर का आईलाइनर (Eyeliner ) चुन सकती हैं.
गोल्डन कलर आईलाइनर (Golden Color Eyeliner )- यह कलर भी सभी स्किन टोन पर अच्छा लगता है. गोल्डन कलर में एथनिक आउटफिट के साथ रॉयल लुक देने का काम करता है. वहीं अगर आप भी गोल्डन कलर के आई लाइनर खरीद रही हैं तो ब्रांडेड प्रोडक्ट को ही चूज करें.
सिल्वर कलर आईलाइनर (Silver Color Eyeliner) – पार्टी लुक के लिए सिल्वर कलर के आईलाइर अप्लाई किया जा सकता है. लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले आउटफिट के साथ जरूर मैच करें. इसे सिंपल तरीके से लगाने की जगह डिफरेंट तरीके से अप्लाई करें.
ग्रीन कलर आईलाइनर (Green Color Eyeliner) – अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में हर कोई आपको नोटिस करे तो ग्रीन कलर के आई लाइनर को अप्लाई करें. ध्यान रखें कलर आईलाइनर वॉटरप्रूफ होना चाहिए. वहीं ब्लैक आउटफिट या फिर शिमरी ग्रीन आटफिट के साथ ग्रीन कलर का आईलाइनर बेस्ट लगेगा.
ये भी पढ़ें
Beauty Tips: ऑफिस में दिखना है सुंदर तो बैग में रखें मेकअप के ये प्रोडक्ट