By ज्ञानेंद्र शास्त्री
|
नई दिल्ली, 03 जनवरी। ‘मकर संक्रांति’ के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है। सूर्य की पूजा करने से इंसान को यश और बल की प्राप्ति होती है। सूर्य देव को इस दिन अर्ध्य देने की परंपरा है, जिसको देते वक्त कुछ खास मंत्रों का जाप करना चाहिए। जो कि निम्नलिखित हैं।
‘मकर संक्रांति’ पर सूर्यदेव के साथ-साथ शनिदेव की भी खास पूजा करनी चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि से ही मिलने जाते हैं और चूंकि शनिदेव मकर राशि के स्वामी हैं इसलिए इस दिन को मकर संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है। शनिदेव की पूजा करने से सारे कष्टों का अंत होता है।