नई दिल्ली. महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Mahindra Electric Mobility) ने नया इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर ई-अल्फा कार्गो (e-Alfa Cargo ) लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) रखी गई है. यह थ्री-व्हीलर कमाई के साथ आपकी भारी बचत भी करेगा. कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 59 पैसे में 1 किलोमीटर चलाया जा सकेगा.
महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ सुमन मिश्रा ने एक बयान में कहा, “पेट्रोल-डीजल से चलने वाले 3-व्हीलर के मुकाबले इसे चलाने में आने वाली कम लागत के चलते डिलीवरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है. अब हम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस सेगमेंट में ई-अल्फा कार्गो ई-कार्ट लॉन्च कर रहे हैं.”
59 पैसे में चलेगा 1KM
ई अल्फा कार्गो एक इलेक्ट्रिक मोटर से पावर्ड है, जिसका पीक पावर आउटपुट 1.5kW है. इसमें इंटीग्रेटेड डिफरेंशियल के साथ डुअल-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह पावरट्रेन एक बार चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज ऑपर करता है. थ्री-व्हीलर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे की है. महिंद्रा की मानें तो इसे 1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 59 पैसे (8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से) है.
1 साल की वारंटी का साथ मिलेगा
e-Alfa के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें चार्जिंग स्टेटस, रेंज, स्पीड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डिस्प्ले पर देखी जा सकेंगी. इसमें 310 किग्रा के पेलोड के साथ एक बड़ा और चौड़ा कार्गो ट्रे भी है. इसके साथ कंपनी 1 साल/असीमित किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है. महिंद्रा एक ऑफ-बोर्ड 48 वी/15 ए चार्जर ऑफर कर रहा है, जो ई अल्फा कार्गो को चार्ज करना मोबाइल फोन चार्ज करने जितना आसान बनाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |