नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कोरोना महामारी में जारी तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद अपने ग्राहकों को जनवरी 2022 तक 14,000 एक्सयूवी 700 एसयूवी (XUV700 SUV) डिलीवरी करने में सफल रही है. कंपनी ने बताया कि अक्टूबर में लॉन्चिंग के बाद से इस SUV की अब तक एक लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. XUV700 की इस बिक्री में 60 फीसदी ऑटोमैटिक और 35 फीसदी पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं.
कंपनी ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच जब उत्पादों की सप्लाई, कच्चे माल की कमी और उत्पादन प्रभावित रहा है, ऐसे में XUV700 को लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी अपना फोकस अभी सिर्फ ग्राहकों को समय पर उत्पाद पहुंचने पर कर रही है. XUV700 की अभूतपूर्व बुकिंग और मजबूत मांग को देखते हुए अधिकांश वैरिएंट पर वेटिंग पीरियड 6-10 महीने है, जबकि AX7 सीरीज पर यह 12 महीने से अधिक है.
बेस वैरिएंट में 4 और टॉप मॉडल में 5 कलर ऑप्शंस
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि एक्सयूवी 700 का शुरुआती वैरिएंट चार कलर ऑप्शंस (Colour Options) में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके टॉप मॉडल में आपको 5 कलर्स में अपना पसंदीदा रंग चुनने को मिलते हैं. इसके शुरुआती मॉडल एमएक्स वैरिएंट की पेट्रोल इंजन के साथ कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है.
डीजल इंजन में दो विकल्प
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल में दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं. इनमें 2.2 लीटर mHawk डीजन इंजन 155PS की पावर और 360NM टार्क जेनरेट करता है. वहीं, 2.2 लीटर mHawk का ज्यादा क्षमता वाला मैनुअल डीजल इंजन 185PS की पावर और 420NM टार्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 185PS की पावर और 450NM टार्क जेनरेट करता है. इसके अलावा सभी पेट्रोल वैरिएंट में 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये 200PS की पावर और 380NM टार्क जेनरेट करता है.
एमएक्स और एएक्स-3 में खूबियां
एमएक्स वैरिएंट में ग्राहकों को 8 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ 7 इंच मिड डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्ट डोर हैंडल्स, एलईडी टेल लैंप, स्टीयरिंग माउंटेड स्विचेस, पावर एडजस्ट ओआरवीएम व टर्न इंडीकेटर्स, डे-नाइट आईआरवीएम और R17 स्टील व्हील्स आते हैं. वहीं, एएक्स-3 मॉडल में डूअल एसडी 10.25 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर मिलता है. इसके अलावा अमेज़न एलेक्सा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कार प्ले, एड्रिनॉक्स कनेक्ट, 6 स्पीकर्स, एलईडी डीआरएल, फ्रंट फॉग लैंप्स और R17 स्टील व्हील्स कवर के साथ मिलता है.
एएक्स-5 और एएक्स-7 के स्पेसिफिकेशंस
एएक्स-5 वैरिएंट में स्काई रूफ, R17 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, कर्टेन एयरबैग्स, एलईडी क्लियर व्यू हेडलैंप्स, सीक्वेंशियल टर्ल इंडीकेटर्स और कॉर्नरिंग लैंप्स भी मिलेंगे. वहीं, एएक्स-7 में इन सभी खूबियों के साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम, ड्राइवर डाउज़ीनेस अलर्ट, स्मार्ट क्लीन ज़ोन, डूअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, R18 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, लैदर सीट्स, लैदर स्टीयरिंग व गीयर नीवर, 6 वे पावर सीट और साइड एयरबैग्स भी मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Mahindra and mahindra