महाशिवरात्रि पर होगा पंचग्रही योग का निर्माण
– फोटो : google
महाशिवरात्रि पंचग्रही
पंचग्रही योग के समय पर ग्रह शांति पूजा भी उत्तम फल प्रदान करने वाली होगी. इस समय पर इन पांच ग्रहों की पूजा के साथ ही समस्त प्रकार के शुभ फलों को पाने का समय बनेगा. इस सभी के अलावा सामर्थ्य अनुसार मन वचन कर्म से की गई पूजा अत्यंत शुभ फलों को प्रदान करती है. महाशिवरात्रि पर सभी ग्रहों की शांति हेतु मंत्र जाप एवं शिवलिंग अभिषेक का अत्यंत शुभ फल प्राप्त होता है.
महाशिवरात्रि पर सरसों के तेल का अभिषेक दिलाएगा कर्ज मुक्ति, शत्रु विनाश और मुकदमों में जीत
महाशिवरात्रि ग्रह शांति पूजा
इस दिन बुध ग्रह की शांति के लिए भगवान शिव को बेल पत्र अवश्य अप्रित करने चाहिए तथा बुध मंत्र “ऊँ बुं बुधाय नमः” का जाप करना चाहिए इसके द्वारा कुंडली में मौजूद बुध ग्रह यदि खराब स्थिति में है तो उसके शुभ फल प्राप्त होंगे तथा बुध के अशुभ प्रभावों की समाप्ति संभव होगी.
मंगल दोष निवारण
महाशिवरात्रि के दिन मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए मिट्टी या तांबे के लोटे में जल और दूध को मिलाकर अभिषेक करना चाहिए तथा मंगल मंत्र “’ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम। कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।”का जाप करना चाहिए ऎसा करने से मंगल शांति का योग बनता है.
शनि ग्रह शांति
शनि ग्रह की शांति के लिए इस दिन दूध तथा शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें तथा बेलपत्र, आक-धतूरे के फूल अर्पित करना उत्तम होता है इसी के साथ शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः। ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥ ऊँ ह्रिं नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।”का जाप करना चाहिए ऎसा करने से शनि शाम्ति होती है.
चंद्र ग्रह शांति उपाय
चंद्र ग्रह के दुष्प्रभावों की शांति के लिए शिव पूजा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. भगवान शिव ने चंद्र को अपने मस्त पर धारण किया है अत: शिवलिंग अभिषेक के समय कच्चे दूध से अभिषेक करना तथा ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:। या ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम: मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ होता है और इससे चंद्र ग्रह से संबंधित खराब प्रभाव दूर होते हैं तथा शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
गृह दोषों को दूर करने के लिए महाशिवरात्रि पर करवायें महामृत्युंजय जाप व् रुद्राभिषेक