महाशिवरात्रि पर ये 10 अभिषेक
– फोटो : google
शिवलिंग अभिषेक में गंगाजल, साधारण जल, दूध, घी, दही, शहद, विभिन्न प्रकार के रसों, सुगंधित वस्तुओं इत्यादि का उपयोग किया जाता है. शिवलिंग अभिषेक करने से ऊर्जाओं का समिश्रण अपने चरम पर होता है तथा इसका प्रभाव समस्त प्रकृति पर भी देखने को मिलता है.शिवलिंग अभिषेक द्वारा समस्त मनोकामनाएं तो पूर्ण होती ही हैं साथ ही यह आत्मिक ऊर्जा एवं प्रकृति के मध्य जीवन के तालमेल को भी संतुलित करने में सहायक बनता है.
शिवलिंग अभिषेक दिलाता है महादेव का आशीर्वाद
महाशिवरात्र पर भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए जल से किया जाने वाला अभिषेक सर्वप्रथम आता है. जलाभिषेक द्वारा भक्त को शांति की प्राप्ति होती है. जलाभिषेक सभी प्रकार के कष्टों को शांत करने वाला तथा मानसिक शांति प्रदान करता है.
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के अभिषेक के लिए शहद का उपयोग भी शुभ माना गया है. शहद के अभिषेक करने से भक्त के जीवन में शुभता एवं मिठास का आगमन होता है. शहद का उपयोग वाणी दोषों को समाप्त करता है.
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग अभिषेक में दूध का उपयोग करना सेहत के लिए उत्तम माना गया है. दूग्ध अभिषेक द्वारा व्यक्ति को संतान सुख एवं स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है.
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दही से अभिषेक करना धन लाभ एवं स्वभाव की उत्तमता प्रदान करता है. व्यक्ति जीवन में सही मार्ग को पाने में सफल होता है. स्वभाव में गंभीर आने लगती है.
महाशिवरात्र के दिन शिवलिंग पर शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करने से स्वास्थ्य लाभ के साथ ही शरीर में शक्ति का संचार होता है. शरीर में तेज की उत्पत्ति होती है.
महाशिवरात्र के दिन शिवलिंग पर चंदन द्वारा अभिषेक करने से समृद्धि एवं शीतलता की प्राप्ति होती है जीवन चंदन की सुगंध की भांति महकने लगता है. व्यक्ति के विचार शुद्धता को पाते हैं.
महाशिवरात्र के दिन शिवलिंग पर चंदन से अभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है. चंदन के अभिषेक द्वारा आकर्षण व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है. यश में वृद्धि होती है. सामाजिक क्षेत्र में उत्तम स्थान प्राप्त होता है.
महाशिवरात्र के दिन शिवलिंग पर ईख के रस से अभिषेक करने पर संतान का सुख प्राप्त होता है तथा यश में वृद्धि होती है.
महाशिवरात्र के दिन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने पर मोक्ष एवं पाप कर्मों से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है.
महाशिवरात्र के दिन शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करने पर मानसिक संतोष, परिवार में सुख और समृद्धि प्राप्त होती है.
इसी के साथ मुख्य रुप से धतूरा, बेल पत्र, भांग, बिल्व फल इन सभी को शिवलिंग पर अर्पित करना सर्वोत्तम फलों को प्रदान करने में सहायक बनता है. शुद्ध मन से किया गया किसी भी प्रकार का अभिषेक भक्त के जीवन को शुभता ही प्रदान करता है.