Thursday, November 18, 2021
HomeकरियरMaharashtra SSC Exam 2022: महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें...

Maharashtra SSC Exam 2022: महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें कैसे करें आवेदन


Jobs

oi-Pallavi Kumari

|

मुंबई, 18 नवंबर: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) महाराष्ट्र एसएससी या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए आज (18 नवंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जमा किए जा सकते हैं। कक्षा 9वीं के छात्र आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2021 है। हालांकि 20 से 28 दिसंबर के बीच भी विलंब शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2021 तक है। स्कूलों को सरल डेटाबेस के माध्यम से छात्रों के लिए फॉर्म भरने होंगे। लेट फीस का विकल्प 20 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard पर उपलब्ध रहेगा। शुल्क चालान 18 नवंबर से 30 दिसंबर 2021 के बीच डाउनलोड किया जा सकता है।

महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2022: कैसे करें रजिस्ट्रेशन

– महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षा 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले MSBSHSE की आधिकारिक वेसाइट mahahsscboard.in पर जाएं।

– होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन या पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

-आवेदन पत्र भरें और आवेदन पत्र का भुगतान करें।

– भुगता करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

– उसके बाद रजिस्ट्रेशन होने की पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

ये भी पढ़ें- Guru Nanak Jayanti: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के बारे में जानें 10 खास बातें

सभी संबद्ध स्कूल प्रीलिस्ट डाउनलोड करके छात्रों के नामांकन की जांच कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

बता दें कि इस साल,महाराष्ट्र बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए एसएससी और एचएससी परीक्षा आयोजित नहीं की थी। पिछली परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड का उपयोग करके रिजल्ट तैयार किए गए थे।

English summary

Maharashtra Board SSC Exam 2022 registration begins today Know how to apply

Story first published: Thursday, November 18, 2021, 13:45 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular