दक्षिण की राजनीति में दिग्गजों में शुमार M G Ramchandran की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। एमजीआर का कद इतना बड़ा था कि उनके विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। यही वजह रही कि विरोधी दलों के नेताओं ने भी उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली। दक्षिण की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज नेताओं में शुमार एमजी रामचंद्रन ( M G Ramchandran ) की 34 वीं पुण्यतिथि ( Death Anniversary ) पर तमाम राजनीतिक दलों ने उन्हें याद किया। ये एमजीआर का कद ही था कि विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। एमजीआर ने ना सिर्फ राजनीति में बल्कि लोगों को दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। उनकी पुण्यतिथि पर विपक्षी अन्नाद्रमुक और टीटीवी दिनाकरन की अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम ( AMMK ) ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और मैटिनी मूर्ति एम.जी. रामचंद्रन ( MG Ramchandran ) श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुण्यतिथि पर भी राजनीति
विपक्षी नेता भले ही एमजीआर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान भी उन पर राजनीति हावी रही। पूर्व मुख्यमंत्री, ओ पनीरसेल्वम ने एक बयान में सब्जियों और किराने के सामान समेत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के लिए डीएमके सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे स्टालिन सरकार की बड़ी विफलता बताया।
उन्होंने कहा कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों से किसानों को फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि बिचौलिए कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा उठा रहे हैं।
कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील
पन्नीरसेल्वम ने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से एक दो महीने में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एकजुट होने का भी अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि एक पार्टी के रूप में अन्नाद्रमुक के पास राज्य के लोगों के लिए लड़ने और द्रमुक सरकार की ओर से की जा रही प्रमुख खामियों को उजागर करने के लिए सभी संसाधन हैं।