इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 37वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का यह 8वां मैच होगा और इस सीजन में यह दूसरी बार दोनों एक दूसरे से भिड़ रही है। लीग में हुई पहली भिड़ंत में लखनऊ की टीम ने मुंबई को हराया था। वहीं मुंबई के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक लीग स्टेज के अपने सभी मैच गंवाए हैं और उन्हें पहली जीत की अदद तलाश है।
वहीं लखनऊ की टीम इस सीजन में अपने सात मैचों में से 4 मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि 3 मैच उसने गंवाए हैं। ऐसे में लखनऊ की कोशिश होगी कि वह मुंबई के खराब फॉर्म को फायदा उठाकर जीत हासिल करें।
टॉस- रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।
टीम में बदलाव- लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं लखनऊ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम में आवेश खान चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मोहसिन खान को मौका मिला है।
प्लेइंग इलेवन-
लखनऊ- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह।