नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में सोमवार यानी 28 मार्च का दिन बेहद रोमांचक रहा. मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी और राहुत तेवतिया की विस्फोटक पारी से गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से शिकस्त दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन गुजरात की टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात को आखिरी ओवरों में तेवतिया को डेविड मिलर (30) और नये खिलाड़ी अभिनव मनोहर (नाबाद 15) का अच्छा साथ मिला जिससे टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बटोर कर मैच अपने नाम कर लिया.
राहुल तेवतिया ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये जबकि मिलर ने 21 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया. दोनों ने 60 रन की साझेदारी कर मैच का रुख गुजरात की ओर कर दिया. मनोहर ने सात गेंद की नाबाद पारी में तीन शानदार चौके जड़े. इससे पहले डेब्यू कर रहे आयुष बदोनी (54) और दीपक हुड्डा (55) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रन की शानदार साझेदारी के दम पर लखनऊ ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हुड्डा ने 41 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े तो वहीं बदोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाये.
केएल राहुल ने आयुष बदोनी को कहा-बेबी एबी
आयुष बदोनी की पारी से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बेहद खुश है. उन्होंने कहा, ”आयुष बदोनी हमारे लिए बेबी एबी (डिविलियर्स) हैं. वह पहले दिन से शानदार रहा. एक नए खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं था. वह चारों तरफ (360 डिग्री) शॉट खेलता है. मैं उसके लिए बहुत खुश हैं क्योंकि उसने मौके को भुनाया. चार विकेट गिरने के बाद ऐसी पारी खेलना आसान नहीं था लेकिन उसने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है.”
यह भी पढ़ें:
LSG vs GT: डेब्यू को लेकर रात भर नहीं सोए, मौका मिलते ही जड़ी फिफ्टी; जानिए कौन हैं आयुष बदोनी
IPL 2022: केएल राहुल की एक गलती और लखनऊ के हाथ से निकल गया मैच, तेवतिया भी पीछे पड़े
कौन हैं आयुष बदोनी
पहले ही आईपीएल मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले आयुष बदोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 के एक मुकाबले में 185 रन की भी पारी खेल चुके हैं. वहीं, श्रीवत्स गोस्वामी और देवदत्त पडिक्कल के बाद आयुष आईपीएल डेब्यू पर अर्धशतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं.
उन्होंने 22 साल 115 दिन में फिफ्टी जड़ी है. इसके अलावा वो आईपीएल डेब्यू पर 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 9वें भारतीय हैं. इससे पहले, 2020 में पडिक्कल ने यह कारनामा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2022, KL Rahul, Krunal pandya, Lucknow Super Giants