Wednesday, March 30, 2022
HomeखेलLSG vs GT की जंग में बड़े मियां पड़े छोटे पर भारी,...

LSG vs GT की जंग में बड़े मियां पड़े छोटे पर भारी, गेंद से इकलौता शिकार भाई का ही किया


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में डेब्यू कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (IPL 2022 Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans) सोमवार को एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत मैच में खराब रही. टीम ने 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद डेब्यू कर रहे आयुष बदोनी और दीपक हुडा ने फिफ्टी जड़कर लखनऊ को 158 रन के स्कोर पर पहुंचाया. आखिरी के ओवर में लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या ने भी 13 गेंद में नाबाद 21 बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी लखनऊ जैसी ही खराब रही. तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद विजय शंकर भी 4 रन बनाकर आउट हो गए.

अब पारी संभालने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर आ गई थी. वो तीसरे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए उतर गए. 5 महीने बाद मैदान पर लौटे हार्दिक ने भी खुलकर बल्लेबाजी की और पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे जता दिए. दो गेंद बाद उन्होंने एक और चौका जड़ा और यह बता दिया कि भले ही उनकी गेंद की रफ्तार और धार में कमी आई है, लेकिन बल्ला अब भी रन उगल सकता है.

मैच में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या लखनऊ की ओर से उतरे थे. दोनों भाई पहली बार टी20 लीग में एक-दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश कर रहे थे.

हार्दिक ने 33 रन बनाए
हार्दिक ने मैथ्यू वेड के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 57 रन जोड़ चुके थे और 33 रन पर खेल रहे थे. गुजरात की पारी का 10वां ओवर हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल फेंकने आए और पहली ही गेंद पर छोटे भाई हार्दिक को पवेलियन की राह दिखा दी. दो भाइयों की लड़ाई में बाजी बड़े मियां यानी क्रुणाल के हाथ आई. क्रुणाल की इस गेंद को हार्दिक ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेलना चाहा. लेकिन बल्ला उनके हाथ में घूम गया और गेंद बल्ले के बीचों-बीच नहीं लगी. लॉन्ग ऑफ पर खड़े मनीष पांडे ने आसान से कैच लपक लिया.

GT vs LSG: मैच में भाई-भाई के अलावा दोस्त और दुश्मन की जोड़ी भी उतरी, मैदान पर दिखेगा रोमांच

LSG vs GT: डेब्यू को लेकर रात भर नहीं सोए, मौका मिलते ही जड़ी फिफ्टी; जानिए कौन हैं आयुष बदोनी

क्रुणाल गेंद और बल्ले दोनों से चमके
क्रुणाल ने अपने 4 ओवर में 17 रन दिए और गुजरात के कप्तान हार्दिक यानी अपने छोटे भाई का विकेट हासिल किया. हार्दिक 28 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. हार्दिक बल्ले से तो चमके. लेकिन मैच में उनकी गेंदबाजी फीकी रही. उन्होंने 4 ओवर में 37 रन दिए. दूसरी तरफ, उनके बड़े भाई क्रुणाल ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अहम योगदान दिया. उन्होंने 21 रन बनाने के साथ 1 विकेट लिया और वो भी अपने छोटे भाई का.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2022, Krunal pandya, Lucknow Super Giants



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular