Highlights
- जाफना ने दांबुला जायंट्स को महज 69 रन पर समेट दिया
- चतुरंगा डी सिल्वा ने 16 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके
लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। जाफना किंग्स ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में दांबुला जायंट्स को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का किया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद जाफना ने दांबुला जायंट्स को महज 69 रन पर समेट दिया।
जाफना के लिए लिए मुकाबले में चतुरंगा डी सिल्वा ने 16 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। मैच में कप्तान परेरा के द्वारा लिए गए पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। मुकाबले में ऑफ स्पिनर महेश थीक्षाना ने पहले ही ओवर में निरोशन डिकवेला और सोहैब मकसूद को आउट कर दांबुला जायंट्स को शुरुआती झटके दिए।
यह भी पढ़ें- IND vs SA : कोहली के वनडे सीरीज से ब्रेक लेने पर बोले पूर्व कप्तान अजहरुद्दिन, ‘सही समय पर लिया जा सकता था यह फैसला’
अपने अगले ओवर में थिक्शाना ने नुवानिडु फर्नांडो को दो रन पर आउट कर दिया, जिससे जायंट्स की पारी लड़खड़ा गई।
बाद में, डी सिल्वा ने जायंट्स के मध्य क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी से आउट कर दिया। फिलिप साल्ट, जो केवल बल्लेबाज थे, जिन्होंने थोड़े बहुत रन जोड़े, लेकिन स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने उन्हें 23 रन पर आउट कर दिया और इसके बाद जायंट्स 14.1 ओवर में 69 रनों पर ऑल आउट हो गया।
यह भी पढ़ें- क्या एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाह रहे हैं रोहित और विराट ?
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जाफना किंग्स ने उपुल थरंगा का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हसरंगा ने 18 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर टीम को एक आसान जीत दिला दी।