खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम T20 विश्व कप में अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश में बुधवार को अफगानिस्तान से खेलेगी तो सभी की नजरें टीम संयोजन पर लगी होंगी और देखना यह है कि अंतिम एकादश से लगातार बाहर सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलता है या नहीं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में चार छक्के लगाकर उनसे जीत छीन ली। अब मोहम्मद नबी और राशिद खान टी20 लीग में खेलने के अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहेंगे ताकि अपनी टीम का दावा मजबूत कर सकें। इस प्रारूप में आखिरी तीन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे कोहली से बेहतर टीम चयन की उम्मीद होगी ।
ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 33वां मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 33वां मैच, 03 नवंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 33वां मैच?
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 33वां मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा।
कब शुरू होगा भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच का मुकाबला?
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप यह मैच शाम 07 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।