Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22 Final Match
Highlights
- सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021-22 का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है
- तमिलनाडु और कर्नाटक की टीम इस मुकाबले के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ रही है
- तमिलनाडु की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइल ब्लॉग में आपका स्वागत है। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021-22 का आज फाइनल मैच खेला जा रहा है। फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें यह फाइनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है। मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि कर्नाटक ने विदर्भ को हराया था। मुकाबले में तमिलनाडु टीम की अगुआई विजय शंकर कर रहे हैं। वहीं मनीष पांडे कर्नाटक के कप्तान हैं।
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन-
तमिलनाडु- हरि निशांत, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर (कप्तान), संजय यादव, शाहरुख खान, एम मोहम्मद, मुरुगन अश्विन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, संदीप वारियर, टी नटराजन।
कर्नाटक- रोहन कदम, मनीष पांडे (कप्तान), अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरत बीआर (विकेटकीपर), प्रवीण दुबे, जगदीश सुचित, दर्शन एमबी, प्रतीक जैन, केसी करियप्पा, विद्याधर पाटिल।