File photo of Sanju samson
आईपीएल 2022 के एक अहम मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ हो रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल करने पर है। राजस्थान के फैंस की नजरें एक बार फिर जोस बटलर पर टिकी होंगी वहीं, रॉयल चैलेंजर्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में भी उपलब्ध नहीं हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन टीम इस मुकाबले में बाजी मारती है।
संभावित प्लेइंग xi
राजस्थान रॉयल्स (RR): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।