Ranji Trophy 2022 Live Score
घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022 के दूसरे मैच का आज तीसरा दिन है। इस सीजन का पहला मैच खेला जा चुका है। दो साल बाद आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट को दो चरणों में खेला जा रहा है। पहला चरण इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरू होने तक खेला जाएगा जबकि दूसरे चरण की शुरुआत 30 मई से होगी, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें कुल 57 लीग मैच खेले जाएगें। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होता है तो वह आगे के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएगा। ऐसे में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि यह टीम के पास खिलाड़ियों की उपलब्धता के ऊपर निर्भर करेगा।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में अधिकतम 30 सदस्य होंगे जिसमें कम से कम 20 खिलाड़ी होंगे। टीम के साथ अधिकतम 10 सहयोगी स्टाफ हो सकते हैं।
ओडिशा बनाम सौराष्ट्र
गोवा बनाम मुंबई
दिल्ली बनाम झारखंड
गुजरात बनाम केरल