नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। रणजी ट्रॉफी 2021-2022 का आज तीसरा दिन है। लंबे इंतजार के बाद भारत के इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण इसके आयोजन को लेकर कई तरह की अड़चन सामने आ रही थी। हालांकि 17 फरवरी से इसे दोबारा शुरू किया गया।
वहीं रणजी ट्रॉफी के इस सीजन को दो चरणों में खेला जाना है। पहला चरण 17 फरवरी से आईपीएल शुरू होने के पहले तक होगा। जैसे ही आईपीएल की शुरुआत होती है, टूर्नामेंट को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत मई के महीने में होगी। इस दौरान टूर्नामेंट में नॉकआउट राउंड खेला जाएगा, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।
ऐसे में आइए जानते हैं पहले मैच के तीसरे दिन का क्या है हाल और सभी मुकाबलों का लाइव स्कोरकार्ड-
दिल्ली बनाम तमिलनाडु
केरल बनाम मेघालय
छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड