New Zealand Women vs England Women ICC Women’s WC 2022 19th Match
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज का 19वां मैच मेजबान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए ईडन पार्क, ऑकलैंड के मैदान पर उतरी है। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम अपना छठा मैच खेल रही है। वहीं टीम ने अबतक सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि तीन में उसके हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं इंग्लैंड की टीम का यह पांचवा मैच होगा। इंग्लैंड की टीम का टूर्नामेंट में अबतक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अपने चार मुकाबलों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई है जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ के आज के मुकाबले में उसे हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी होगा।
Live score, New Zealand Women vs England Women