नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैच की तरह इस मैच में भी मेजबानों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। उनका यह फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। कंगारुओं ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश टीम को पहली पारी में महज 185 रनों पर ही ढेर कर दिया। कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन के हाथ इस दौरान 3-3 सफलताएं लगी, वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 50 रन की सर्वाधिक पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैरिस के साथ लायन मौजूद है। मेजबानों को एकमात्र झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा जिन्हें जेम्स एंडरसन ने 38 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की नजरें मेहमान टीम पर बढ़त हासिल करने पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन – मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन – हसीब हमीद, जाक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (wk), मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन