नमस्कार इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अंडर 19 विश्व कप में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर 19 टीमों का मुकाबला है। दोनों टीमें अपने अपने पिछले मैच हार चुकी है, इसलिए दोनों के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। आज इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ सेमीफाइनल है। इससे पहले बांग्लादेश को भारतीय टीम ने ने पांच विकेट से हराया था, उधर पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 119 रनों की करारी हार मिली थी। इन दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों की बात करें तो इसमें से तीन मैच पाकिस्तानी टीम ने जीते हैं, वहीं एक मैच में बांग्लादेश की टीम जीती है, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।
पाकिस्तान U19 टीम: मुहम्मद शहजाद, हसीबुल्लाह खान (w), अब्दुल फसीह, इरफान खान, कासिम अकरम (c), अब्बास अली, अहमद खान, माज़ सदाकत, मेहरान मुमताज़, जीशान ज़मीर, अवैस अली, अरहम नवाब, रिज़वान महमूद, फैसल अकरम, अली असफांदी
बांग्लादेश अंडर 19 टीम: महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, अरिफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम (डब्ल्यू), रकीबुल हसन (सी), एसएम महरोब, आशिकुर जमान, तंजीम हसन साकिब, रिपन मंडल, नैमुर रोहमन, अब्दुल्ला अल मामून, मुसफिक हसन, तहजीबुल इस्लाम