File photo of West Indies U19 batsman Kevin Wickham
नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। ICC U19 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 28 जनवरी, शुक्रवार को क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिडाड में नौवें स्थान के लिए मेजबान वेस्टइंडीज और UAEके बीच मुकाबला खेला जाना है। मेजबान वेस्टइंडीज जहां इस टूर्नामेंट में पुराने प्रदर्शन को भुलाकर मैच को अपनी झोली में करने की होगी वहीं UAE की नजर बड़ा उलटफेर करने पर होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
वेस्टइंडीज: शककेरे पैरिस, मैथ्यू नंदू (सी), टेडी बिशप, केविन विकम, रिवाल्डो क्लार्क (डब्ल्यू), जॉर्डन जॉनसन, एंडरसन महासे, मैककेनी क्लार्क, नाथन एडवर्ड्स, शिव शंकर, इसाई थॉर्न, एकीम अगस्टे, जियोवोन्टे डेपिजा, ओनाजे अमोरी, कार्लोन बोवेन टकेट, जेडन कारमाइकल, जोहान लेने
UAE: काई स्मिथ (डब्ल्यू), ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू (सी), पुण्य मेहरा, नीलांश केसवानी, सूर्य सतीश, रौनक पैनोली, अली नसीर, अयान अफजल खान, आदित्य शेट्टी, जश ज्ञानानी, सैलेस जयशंकर, आर्यनश शर्मा, शिवल बावा, विनायक राघवन