LG ने कहा है कि UF+UV Water Purifier से शुद्ध हुआ पानी इस बात की गारंटी है कि पानी में कोई भी खतरनाक जहरीला पदार्थ नहीं होगा। कंपनी के मुताबिक, इस वॉटर प्यूरीफायर की अल्ट्रा-फिल्ट्रेशन प्रक्रिया यह भी सुनिश्चित करती है कि प्यूरीफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान पानी की बिलकुल बर्बादी ना हो। LG UF+UV वॉटर प्यूरीफायर में मौजूद पोस्ट-कार्बन फिल्टर पानी से 99% तक वायरस को हटाने के लिए इलेक्ट्रोस्टैटिक अर्ब्जार्वेशन का इस्तेमाल करते हैं। करीब 7 स्टेज से होकर पानी पूरी तरह से फिल्टर होता है।
LG UF+UV वॉटर प्यूरीफायर को रेड कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें 8 लीटर कैपिसिटी वाला डुअल-प्रोटेक्शन स्टेनलेस स्टील टैंक है। इसका वजन 10.4kg है। इसे वॉल पर भी इंस्टॉल किया जाता है। यह रूम टेंपरेचर पर पानी को साफ करता है।
इस लॉन्च के बारे में बोलते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के बिजनेस हेड- स्मॉल अप्लायंसेज, अनुज अयोध्यावासी ने कहा कि यह वॉटर प्यूरीफायर अपने 7-स्टेज फिल्ट्रेशन के जरिए पानी से सात हैवी मेटल्स और अन्य अशुद्धियों को खत्म करता है। स्टेनलेस स्टील स्टोरेज टैंक यह सुनिश्चित करता है कि कस्टमर्स को हर बार स्वस्थ गिलास पानी मिले। इसमें इस्तेमाल हुई तकनीक पानी की शून्य बर्बादी करती है।
LG UF+UV Water Purifier की कीमत 20299 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी कस्टमर्स के लिए बाहरी फिल्टर के वन-टाइम रिप्लेसमेंट और डिजिटल स्टरलाइजेशन के साथ-साथ साल में एक बार कॉम्पलीमैंटरी प्रीमियम सर्विस भी दे रही है। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।