Saturday, January 1, 2022
HomeगैजेटLG ने पेश की नेक्सट-जनरेशन OLED EX टेक्नोलॉजी, डिस्प्ले में मिलेगी शानदार...

LG ने पेश की नेक्सट-जनरेशन OLED EX टेक्नोलॉजी, डिस्प्ले में मिलेगी शानदार ब्राइटनेस


LG Display ने अपनी नेक्सट जनरेशन OLED टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर दिया है, जिसको OLED EX नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह टेक्नोलॉजी साधारण ओलेड डिस्प्ले की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक ब्राइटनेस प्रदान करेगी। इसके अलावा, यह पिक्चर ऐक्यरसी को भी बूस्ट करती है। साथ ही इसमें पतले बेजल्स दिए जाएंगे।

कंपनी ने जानकारी दी है कि पैनल में किए गए सुधार में दो बड़े कारणों की मुख्य भूमिका रही है। पहला LG के OLED पैनल में अब ड्यूटेरियम (Dueterium) नाम के एक खास एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, नए पैनल में अब बिल्कुल नए एल्गोरिथम से लैस इमेज प्रोसेसिंग को जोड़ा गया है।

ऊपर बताए गए दोनों बदलावों में से दूसरे बदलाव को लेकर LG ने कहा है कि नई इमेज प्रोसेसिंग किसी व्यक्ति के देखने की आदतों के आधार पर टीवी में प्रत्येक व्यक्तिगत लाइट-एमिटिंग डायोड के इस्तेमाल का पता लगाएगी और डिस्प्ले के एनर्जी इनपुट को सही ढंग से कंट्रोल करेगी, जिससे टीवी पर देखे जा रहे वीडियो कंटेंट के रंगों और डिटेल्स को सटीकता से पेश किया जा सके।

एलजी का दावा है कि OLED EX के साथ कम किए गए बेजल साइज़ थोड़ा ठोस है। कंपनी का कहना है कि 65 इंच ओलेड डिस्प्ले के कैल्क्यूलेशन के आधार पर बेजल्स को 6mm से 4mm कम कर दिया जाएगा।

एलजी अपने सभी OLED पैनल्स में OLED EX टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाली है, जिसकी शुरुआत साल 2022 की दूसरी तिमाही से कर दी जाएगी। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस टेक्नोलॉजी को सभी ग्राहकों तक पहुंचने में कितना समय लग जाएगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • lg
  • oled
  • oled ex
  • एलजी
  • एलजी ओलेड
  • ओलेड ईएक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular