नई दिल्ली. Lexus ने भारतीय बाजार में नई NX 350h लक्जरी कार लॉन्च कर दी है. इस SUV को तीन वैरिएंट्स Exquisite, F-Sport, और Luxury है. इसके एक्सक्लूसिव ट्रिम की कीमत 64.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और एफ-स्पोर्ट वैरिएंट के लिए 71.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसका मुकाबला Mercedes-Benz GLC, Volvo XC60, Audi Q5 और हाल ही में लॉन्च हुई BMW X3 फेसलिफ्ट से होगा.
2022 Lexus NX 350h हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पावरट्रेन और नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है. इसके बाहर एलईडी हेडलाइट और टेललाइट देखने को मिलेंगे. लग्जरी एसयूवी के केबिन में 14 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सन/मून रूफ, मल्टी-मीडिया ऑडियो सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम साउंड सराउंड स्पीकर जैसी प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी. इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 80 हजार में से कम में खरीदें ये बेहतरीन बाइक्स, लुक्स और माइलेज में भी है दमदार
ये होंगे एडवांस फीचर्स
NX 350h में इक्विपमेंट लिस्ट के बारे में बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट, 64-कलप एम्बिएंट लाइट, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, 17-स्पीकर मार्क लेविंसन सराउंड साउंड सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और रेन-सेंसिंग से लैस है. इसके अलावा इसमें वाइपर्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंग
पावरफुल होगा इंजन
2022 Lexus NX 350h के इंजन की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर का फोर सिलेंडर नेचुरली एस्पीरेडेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. यब एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 145 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करेगा. यह इंजन इलेक्ट्रिक मोड में 55 किलोमीटर की रेंज के साथ 239PS का अधिकतम आउटपुट जनरेट करता है. लॉन्च होने पर, लेक्सस एनएक्स 350एच एसयूवी बाजार में Mercedes-Benz GLC, Audi Q5 और BMW X3 जैसी अन्य लग्जरी एसयूवी को टक्कर देगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News