Sunday, February 20, 2022
HomeगैजेटLenovo Legion Y90 गेमिंग फोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च, Legion Y700...

Lenovo Legion Y90 गेमिंग फोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च, Legion Y700 गेमिंग टैबलेट भी आएगा


Lenovo Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन को चीन में 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान कंपनी ने अपन चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए किया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन से संबंधित कई लीक सामने आ चुकी है जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल चुकी है। हाल ही में फोन चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिससे संकेत मिला था कि फोन में 6.9 इंच का पुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले मिलेगा और यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। Lenovo ने हाल ही में Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट को और उसके स्पेसिफिकेशन को टीज़ किया था।

वीबो पर शेयर की गई तस्वीर में Lenovo ने सटिक रूप से जानकारी प्रदान नहीं की है, लेकिन इससे संकेत मिलते हैं कि Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन 28 फरवरी को 7pm CST (भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे) लॉन्च होगा। तस्वीर में Lenovo Legion का लोगो देखा जा सकता है, जिसमें स्मार्टफोन की तस्वीर भी देखी जा सकती है। लेनोवो ने गेमिंग स्मार्टफोन के डिज़ाइन को हाल ही में एक वीडियो में टीज़ किया था। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जो कि फोन के बीचोबीच स्थित होगा।
 

Lenovo Legion Y90 specifications (rumoured)

Lenovo Legion Y90 को लेकर कहा गया है कि यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 6.92 इंच full-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। कहा जा रहा है कि फोन क्वालकॉम चिपसेट से लैस होगा, जो कि Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है, इसके साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का GH1 कैमरा मौजूद होगा। फोन में 5जी, 4जी एलटीई, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,600 एमएएच की बैटरी के साथ 68 वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

इस के साथ Lenovo ने Lenovo Legion Y700 गेमिंग टैबलेट की एक वीडियो भी शेयर की है। कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट 8.8 इंच स्क्रीन, सिंगल रियर कैमरा और 6,550 एमएएच की बैटरी व 45 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। फुल चार्ज टैबले 6 घंटे तक का गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा। वीडियो से यह भी संकेत मिलते हैं कि लेनोवो लीज़न वाई700 गेमिंग टैबलेट में डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट मिलेगा।
 



Source link

  • Tags
  • lenovo
  • lenovo legion y700
  • lenovo legion y700 specifications
  • lenovo legion y90
  • lenovo legion y90 specifications
  • लेनोवो
  • लेनोवो लीज़न वाई90
  • लेनोवो लीज़न वाई90 कीमत
  • लेनोवो लीज़न वाई90 भारत लॉन्च
  • लेनोवो लीज़न वाई90 स्पेसिफिकेशन
Previous articleगुस्से पर नहीं रहता कंट्रोल? फाल्गुन मास के ये उपाय आपको बना देंगे कूल और स्ट्रॉंग
Next articleMahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को जरूर चढ़ाएं धतूरा सहित ये चीजें, शिव जी होंगे प्रसन्न
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular