एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खास ट्रिक! जानें एक से दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करें Contacts
अपने स्मार्टफोन को किसी भी वजह से बदलना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है, क्योंकि इसके लिए आपको पुराने फोन से डेटा ट्रांसफर, कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर और कई सारी Settings बदलनी पड़ सकती हैं. हर किसी की अलग-अलग पर्सनल प्रैफरेंसेज की वजह से एक नया स्मार्टफोन सेट करने में कुछ समय लग सकता है, वहीं कॉन्टैक्ट या डेटा ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहा जा सकता है. थोड़े से प्रयास से, यूज़र्स अपने पुराने एंड्रायड फोन से एक नए फोन में पूरी तरह से बदलाव कर सकते हैं. इसलिए, अगर आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो आप अपने सभी कॉन्टेक्ट्स को अपने पुराने एंड्रॉयड फोन से अपने नए फोन में ट्रांसफर करने में सक्षम होंगे.
गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके: सबसे पहले अपना गूगल अकाउंट हटाने और अपने पिछले फोन से डेटा मिटाने से पहले ये जांच ले कि आपने अपने कॉन्टैक्ट्स को Sync कर लिया है.
– इसके लिए यूज़र्स को Settings में जाना होगा, फिर नीचे स्क्रॉल करना होगा और अपने कॉन्टैक्ट्स को सिंक करने के लिए अकाउंट्स या सिंक पर क्लिक करना होगा.
– अब, उस गूगल अकाउंट का सेलेक्ट करें, जहां आपके कॉन्टेक्ट्स सेव हैं.
– ड्रॉप-डाउन मेनू से अकाउंट सिंक को सेलेक्ट करें. यदि आप अपने डिवाइस पर यह पेज नहीं देखते हैं तो, नेक्स्ट पेज पर जाएं.
5- सुनिश्चित करें कि आपके कॉन्टेक्ट्स पेज पर इनेबल्ड हैं. अब, थ्री-डॉट्स आइकन पर क्लिक करें और सिंक नाउ पर टैप करें. ये सुनिश्चित करेगा कि आपके सभी कॉन्टेक्ट्स आपके गूगल अकाउंट के साथ सिंक्रनाइज़ हैं.
– अपने नए डिवाइस पर, उसी गूगल अकाउंट से लॉग इन करें और आपको अपने सभी कॉन्टेक्ट्स अपने आप मिल जाएंगे.
vCard फ़ाइल का इस्तेमाल करके
यूज़र्स vCard फाइल का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेक्ट्स को ऑफलाइन भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. अपने कॉन्टेक्ट्स को फाइल के रूप में एक्सपोर्ट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
>> कांटेक्ट ऐप पर जाएं, मेनू ऑप्शन को खोलें (इसे तीन-डॉट्स आइकन या तीन-बार आइकन का इस्तेमाल करके भी खोला जा सकता है).
>> सेटिंग्स पर टैप करें. अगले मेनू से, एक्सपोर्ट सेलेक्ट करें.
>> अब, उस गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसके कॉन्टेक्ट्स आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं.
>> इसके बाद, फाइल को अपने नए डिवाइस में ट्रांसफर करें. ब्लूटूथ, ईमेल, वॉट्सऐप या अपनी पसंद के किसी भी मोड का इस्तेमाल करें.
>> अपने नए डिवाइस पर कांटेक्ट ऐप खोलें. ऑप्शन मेनू से सेटिंग में जाएं और इम्पोर्ट पर टैप करें
>> .vcf फ़ाइल ऑप्शन सेलेक्ट करें. अब, वह अकाउंट चुनें जिसमें आप इम्पोर्टेड कॉन्टेक्ट्स को सेव करना चाहते हैं. अगले पेज पर, .vcf फाइल को खोजें और OK पर टैप करें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.