Thursday, January 13, 2022
HomeगैजेटLDAC सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए Sony WF-1000XM4 TWS ईयरफोन,...

LDAC सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए Sony WF-1000XM4 TWS ईयरफोन, जानें कीमत और खूबियां…


Sony WF-1000XM4 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Sony के यह फ्लैगशिप ईयरबड्स LDAC advanced Bluetooth codec के सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और ऐप सपोर्ट जैसे प्रमुख फीचर्स भी मौजूद हैं। लेटेस्ट ईयरफोन पिछले साल साल 2021 में ग्लोबली लॉन्च हुए Sony WF-1000XM3 ईयरबड्स के सक्सेसर हैं। यह नए ईयरफोन Apple, Samsung और Jabra के प्रीमियम विकल्पों को कड़ी टक्कर देंगे।
 

Sony WF-1000XM4 price in India, availability

Sony WF-1000XM4 की कीमत भारत में 19,990 रुपये है और इनकी सेल 16 जनवरी से Sony के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर शुरू हो जाएगी, इनमें Sony Center और Sony एक्सल्यूसिव स्टोर्स, प्रमुख इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर्स, ShopatSC ऑनलाइन पोर्टल और ई-कॉमर्स वेबसाइट शामिल हैं।  

इस कीमत में Sony WF-1000XM4 की सीधी टक्कर Apple AirPods Pro और Samsung Galaxy Buds Pro से होगी। जैसे कि हमने बताया नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Sony WF-1000XM3 का सक्सेसर है, जो कि भारत में साल 2021 में लॉन्च किया गया था और अभी इसे 15,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
 

Sony WF-1000XM4 specifications, features

Sony WF-1000XM4 के प्रमुख फीचर की बात करें, जो कि इसे अपने प्रतिद्वंदियों से अलग बनाता है वो है LDAC Bluetooth codec का सपोर्ट जो कि आमतौर पर TWS ईयरफोन्स में काफी असमान्य है। Sony WF-1000XM4 LDAC को लेकर वादा किया गया है कि यह LDAC के इम्प्रूव्ड डाटा ट्रांसफर रेट के जरिए बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा। वहीं, Apple Music और Tidal जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस से हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो ट्रैक का भी लाभ ले सकते हैं।

इसके अलावा, इस डिवाइस में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन प्राप्त होता है। साथ ही इसमें अडैप्टिव साउंड कंट्रोल, यूएसबी टाइप-सी और क्यूआई वायरलेस चार्जिंग व Sony Headphones Connect के जरिए ऐप सपोर्ट भी मिलता है। इस ईयरफोन में Speak-to-Chat और Quick Attention mode जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Sony WF-1000XM4 ईयरफोन कंपनी के इंटीग्रेटिड V1 प्रोससेर से लैस हैं, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और एलडीएसी ब्लूटूथ कोडक प्रोसेसिंग को इनेबल करता है। इसमें Sony का 360 Reality Audio sound सपोर्ट भी मौजूद है। डिवाइस को लेकर कहा गया है कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑन रहने पर आप इसका इस्तेमाल 32 घंटे तक कर सकते हैं। इसके अलावा, यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसमें 5 मिनट की चार्जिंग पर आप इसके जरिए 60 मिनट तक म्यूज़िक सुन सकते हैं। यह डिवाइस IPX4 रेटिड है, जो कि इसे वाटर-रसिस्टेंट बनाता है।

 



Source link

  • Tags
  • active noise cancellation
  • android
  • Bluetooth
  • Earphones
  • flagship
  • ldac
  • sony
  • sony headphones connect
  • sony wf-1000xm4
  • sony wf-1000xm4 features
  • sony wf-1000xm4 price in india
  • sony wf-1000xm4 specifications
  • true wireless earphones
  • सोनी
  • सोनी डब्ल्यू-1000एक्सएम4
  • सोनी डब्ल्यू-1000एक्सएम4 कीमत
  • सोनी डब्ल्यू-1000एक्सएम4 भारत लॉन्च
  • सोनी डब्ल्यू-1000एक्सएम4 सेल
  • सोनी डब्ल्यू-1000एक्सएम4 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular