Wednesday, February 16, 2022
HomeसेहतLassa Fever: कोरोना के बाद इस जानलेवा वायरस का फैला आतंक, जानें...

Lassa Fever: कोरोना के बाद इस जानलेवा वायरस का फैला आतंक, जानें इसके लक्षण और बचाव


क्या
है
लासा
बुखार

सेंटर
फॉर
डिजीज
कंट्रोल
एंड
पॉल्यूशन
के
अनुसार
लासा
वायरस
का
पहला
मामला
साल
1969
में
नाइजीरिया
में
सामने
आया
था।
लासा
बीमारी
के
बारे
में
पहली
बार
तब
पता
चला
था
जब
नाइजीरिया
में
दो
नर्सों
की
मौत
हुई
थी।
लासा
बुखार
चूहे
से
फैलता
है।
शुरुआत
के
समय
में
यह
वायरस
साउथ
अफ्रीका
देशों
में
सामने
आया
था।

कहीं
आप
लाखों
रुपए
देकर
खा
तो
नहीं
रहे
नकली
केसर,
FSSAI
ने
बताया
असली
केसर
की
पहचान

कैसे फैलता है लासा वायरस

कैसे
फैलता
है
लासा
वायरस

लासा
वायरस
चूहों
के
मल
मूत्र
से
फैलता
है।
संक्रमित
चूहों
के
मल
मूत्र
के
संपर्क
में
आने
से
लासा
वायरस
मनुष्यों
में
फैलता
है।
संक्रमित
चूहों
के
मल
मुत्र
की
जगह
पर
एरोसोलाज्ड
तत्व
बनता
है
जो
कि
हवा
में
मिक्स
हो
जाता
है
जो
कि
सांसों
के
द्वारा
शरीर
में
प्रेवश
करता
है
जिससे
इंसान
इस
वायरस
से
संक्रमित
हो
जाते
है।
वहीं
संक्रमित
चूहों
को
भोजन
के
रूप
में
सेवन
करने
से
भी
यह
वायरस
इंसान
में
फैल
जाता
है।

मिर्गी
के
दौरे
आने
पर
मरीज
को

सूंघाए
जूते-मौजे,
जानें
क्‍या
करें
और
क्‍या
नहीं

लासा बुखार के लक्षण

लासा
बुखार
के
लक्षण

लासा
बुखार
के
लक्षण
हल्के
होते
हैं।
लासा
बुखार
में
हल्का
बुखार,
कमजोरी,
गले
में
दर्द,
सिर
दर्द,
उल्टी,
दस्त
और
खांसी
होती
है।
वायरस
का
असर
बढ़ने
पर
फेफड़ो
में
पानी
भरना,
चेहरे
पर
सूजन
और
आंतों
से
खून
आने
लगता
है।
वायरस
के
अंतिम
चरण
में
दौरे,
कंपकंपी,
सदमा
और
कोमा
की
शिकायत
हो
सकती
है।

कोरोना
की
वजह
से
बाहर
जाने
में
लगता
है
डर,
ये
टिप्स
आपको
नॉर्मल
करने
में
करेंगे
मदद

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है वायरस

एक
व्यक्ति
से
दूसरे
व्यक्ति
में
कैसे
फैलता
है
वायरस

लासा
वायरस
हाथ
मिलाने,
गले
लगने
या
फिर
पास
बैठने
से
नहीं
फैलता
है।
वहीं
संक्रमित
व्यक्ति
के
लक्षण
आने
से
पहले
व्यक्ति
से
मिलने
से
वायरस
नहीं
फैलता
है।
लासा
वायरस
के
लक्षण
सामने
आने
में
1
से
3
हफ्ते
समय
लगता
है।

सांसों
की
दुर्गंध
से
ना
हों
परेशान,
इस्तेमाल
करें
यह
नेचुरल
माउथ
फ्रेशनर

लासा वायरस से बचाव

लासा
वायरस
से
बचाव

इस
वायरस
से
बचाव
के
लिए
चूहों
के
संपर्क
में
आने
से
बचें।

केवल
चूहों
बल्कि
इनकी
गंदगी
से
भी
बचाव
की
जरूरत
है।
घर
में
कोशिश
करें
चूहें
प्रवेश

कर
पाएं।
चूहों
को
प्रवेश
से
रोकने
के
लिए
खाने
का
सामान
बंद
डब्बे
में
रखें।
अगर
चूहा
किसी
कारण
घर
में

भी
जाता
है
तो
उसे
पकड़ने
के
लिए
हर
तरह
के
तरीके
अपनाएं।

पुरूषों
के
प्राइवेट
पार्ट
पर
असर
डाल
रहा
है
ओमिक्रॉन,
सेक्‍सलाइफ
पर
रहा
है
बुरा
असर!

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • how to treat Lassa fever
  • Lassa fever
  • Lassa fever caused by lassa virus
  • Lassa fever causes
  • Lassa fever precautions
  • Lassa fever risks
  • Lassa fever symptoms
  • Lassa fever treatment
  • lassa virus
  • चूहों से फैला लासा बुखार
  • लासा बुखार
  • लासा वायरस
Previous articleमौनी रॉय को वैलेंटाइन पर एक-दो नहीं 4 डायमंड रिंग मिली, देखकर कहेंगे: लॉटरी लग गई
Next articleवसंत ऋतु में रहना है हेल्‍दी तो आयुर्वेद के इस डाइट प्‍लान को अपनाएं, बदलते मौसम में नहीं पड़ेंगे बीमार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

EP 43: SRIDEVI की डेथ या मर्डर MYSTERY सुने पूरी कहानी,शम्स की ज़ुबानी| SRIDEVI DEATH IN BATHTUB

पिछली धनतेरस पर बप्पी दा ने सोने के गहनों की बजाय क्यों मांग ली थी ये चीज?