Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय सिंह टेनी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियों में अजय टेनी लखीमपुर मामले पर सवाल किये जाने पर भड़क गए और मीडियाकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया।
उत्तरप्रदेश-
लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री अजय टेनी का नया कारनामा-
दम्भ,अहंकार में भरे मंत्री ने मीडियाककर्मी से की अभद्रता-
बन्द कर बे- मंत्री
दिमाग खराब है क्या बे- मंत्री
प्रधानमंत्री जी अब भी कुछ शेष है!! pic.twitter.com/kdv3tGInMc
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) December 15, 2021
लखीमपुर खीरी में एक पत्रकार ने टेनी से उनके बेटे पर लगे आरोपों को लेकर सवाल किया था।इसपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने गुस्से में पत्रकार का कॉलर पकड़ कर लिया और कहा, “अरे फोन बंद कर बे, दिमाग खराब है क्या? SIT से सवाल पूछो न जाकर , मैं कहता हूं ये मीडिया वालों ने ही एक निर्दोष आदमी के लिए बनाया, शर्म नहीं आती, ये कितने गंंदे लोग हैं जो निर्दोष को फंसा रहे हैं।”
बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले की यूपी की एसआईटी टीम जांच कर रही है। एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से कहा कि ‘अब तक की जांच में सामने आया है कि कार से चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या हुई है और ये एक सुनियोजित साजिश थी। आरोपियों ने जानबूझकर जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया।’
इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी का बेटा आशीष मिश्रा भी 13 आरोपियों में शामिल हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे व अन्य अभियुक्तों पर 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में प्रोटेस्ट कर रहे किसानों पर जीप चढ़ाकर उन्हें कुचलने का आरोप है।