Tuesday, December 21, 2021
Homeमनोरंजन'KRK ने कपिल शर्मा पर लगाया आरोप, एक फिल्म के प्रमोशन के...

KRK ने कपिल शर्मा पर लगाया आरोप, एक फिल्म के प्रमोशन के लिए चार्ज करते हैं लाखों रुपये


नई दिल्ली: एक्टर केआरके (कमाल आर खान) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह फिल्मी दुनिया को लेकर अक्सर ऐसे खुलासे करते हैं, जिसे सुनकर लोग चौंक जाते हैं. हालांकि, उनके खुलासे कितने सच है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब केआरके ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को लेकर कुछ दावे किए हैं. उनका कहना है कि अपने शो पर किसी भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल (Kapil Sharma) मोटी रकम वसूलते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर दिखाने के लिए मेकर्स को बड़ी रकम देनी पड़ती है. हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया गया था. 

केआके ने किया ये दावा

केआरके (KRK) ने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कहते हैं, ‘बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर फ्री में नहीं चलता है. इसके लिए भारी-भरकम फीस देनी पड़ती है. बुर्ज खलीफा के अलग-अलग दिन के लिए अलग चार्जेस होते हैं. जैसे गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फिल्म का ट्रेलर दिखाने के लिए 1 करोड़ रुपए देना पड़ेगा. अगर बाकी दिनों में चलवाना है तो 70 से 90 लाख रुपये तक चार्ज किया जाता है. अभी ’83’ फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चलाया गया था तो निर्माताओं ने 1 करोड़ रुपये फीस दी होगी. ऊपर से मेकर्स को फिल्म की स्टारकास्ट और बाकी मेंबर्स का खर्च अलग उठाया होगा’. 

कपिल शर्मा को लेकर की ये बात

इसके बाद केआरके (KRK) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. वीडियो में वह कहते हैं, ‘कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो पर किसी भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए 25 से 30 लाख रुपये लेते हैं. मेरा मानना है कि एक्टर्स कपिल के शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए वहां जाते हैं. हालांकि, कपिल के शो में फिल्म का प्रमोशन करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है’. 

प्रमोशन के लिए देनी पड़ती है मोटी रकम

उन्होंने आगे कहा, ‘कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बेचारा एक कॉमेडियन है. वह बहुत छोटा सा एक्टर है. और उसी फिल्म का प्रमोशन जब किसी बड़े शो में किया जाता है तो उसके लिए फिल्म निर्माताओं को 50 लाख रुपये देने पड़ते हैं’. इसके बाद केआरके (KRK) कहते हैं कि आप समझ ही गए होंगे कि मैं किस बड़े स्टार के शो की बात कर रहा हूं. लोगों का मानना है कि केआरके सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन केआरके ने उनका नाम नहीं लिया.

यह भी पढ़ें-  मालविका की लाख कोशिश के बाद भी दूर नहीं हुए अनुज-अनुपमा, जमकर किया रोमांस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • Big Boss
  • Film 83 Trailer
  • Film 83 Trailer on burj Khalifa
  • kamal r khan
  • Kapil Sharma
  • KRK
  • KRK Controversy
  • KRK Entertainment news
  • KRK Kapil Sharma
  • KRK Tweet
  • KRK Video
  • Ranveer Singh
  • ranveer singh 83
  • Salman Khan
  • The Kapil Sharma Show
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular