Komaki के निदेशक गुंजन मल्होत्रा (Gunjan Malhotra) का कहना है कि “Komaki Ranger और Komaki Venice इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (electric two-wheelers in India) बेहतरीन माइलेज, आधुनिक तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल हैं, जो हमारी भारतीय सड़कों की जरूरत है।”
इन दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लॉन्च के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल पांच हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे। Komaki Venice इलेक्ट्रिक स्कूटर को 9 अलग-अलग रंगों में पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72v40ah क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, और साथ ही कंपनी के दावे अनुसार, इसमें अच्छे स्टोरेज से लैस एक एक्स्ट्रा स्टोरेज बॉक्स भी होगा। इसके अलावा, स्कूटर में रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी होंगे।
कंपनी जल्द Ranger को भी लॉन्च करने वाली है, जो चार-किलोवाट क्षमता के बैटरी पैक और 5000W क्षमता की मोटर से लैस आएगी। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देगी, जिसके साथ यह भारत में सिंगल चार्ज में सबसे लंबी दूरी तय करने वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल बन जाएगा। कोमाकी रेंजर में LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेगी। इसके अलावा, यह बाइक क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी।
फिलहाल कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर और रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक की कीमतों को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन हम लॉन्च के समय कीमत के ऊपर से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी पहले ही इशारा दे चुकी है कि दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स किफायती सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे।