Friday, October 29, 2021
HomeखेलKKR vs PBKS: मैच के बाद छलका केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन...

KKR vs PBKS: मैच के बाद छलका केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन का दर्ज, जीत के बाद केएल राहुल ने कही ये बात


Image Source : IPLT20.COM
KKR vs PBKS: After the match, KKR captain Eoin Morgan’s record, KL Rahul said this after the victory

आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। पंजाब की इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के प्लऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। दिल्ली के इस सीजन में 16 अंक है। पंजाब ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के 67 रन के दिम पर 165 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल ने 40 और केएल राहुल ने 67 रन की पारी खेली। लगातार विकेट के पतन के चलते पंजाब एक बार फिर मैच में रोमांच भरने में कामयाब रहा था, लेकिन केकेआर की खराब फील्डिंग ने उनहें 3 गेंदें शेष रहते मैच जीतने का मौका दिया।

मैच के बाद केकेआर के कप्तान का खराब फील्डिंग पर दर्द छलका। मोर्गन ने कहा “शुरुआत में हमने काफी खराब क्षेत्ररक्षण किया, कई कैच भी टपकाए। ऐसे विकेट पर शायद हमारा स्कोर बढ़िया था। किंग्स ने अच्छा खेला, हमने गेम में वापसी की, लेकिन कई कैच छोड़ना हमारे लिए महंगा पड़ा। उम्मीद है कि हम बैक एंड में कड़ी मेहनत करेंगे, और प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करेंगे।”

वहीं विनिंग टीम के कप्तान और मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने कहा “हमने चतुराई से खेला। मैने महसूस किया कि यह एक अच्छा विकेट है और हमें इस पर बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए। गेंद के साथ हम थोड़ा रक्षात्मक हो गए थे। पिच ज्यादा स्पिन नहीं था। बल्लेबाजों को मैं लंबी बाउंड्री की साइड में बड़ शॉट्स लगाने के लिए ललचाना चाह रहा था। हमने बल्ले के साथ भी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका के बारे में स्पष्ट कर दिया है। जाहिर तौर पर मैं खेल खत्म करना चाहता था। सीधे इंग्लैंड से इस मौसम में प्रवेश करना, आसान नहीं रहा है। यह जीत हमें आत्मविश्वास देगी और उम्मीद है कि हम आगे भी बढ़िया करेंगे। भारतीय खिलाड़ियों को मैं ड्रॉप नहीं करना चाहता। ये चीजें हैं जो मुझे एक कप्तान के रूप में आपको काफी परेशान करती हैं। भारी मन से हरप्रीत को बाहर छोड़ना पड़ा। हमें यह देखना था कि क्रिस गेल के जाने के बाद हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या होगी। शाहरुख नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।हमने देखा है कि वह पहले चरण में कितने मजबूत थे। सभी जानते हैं कि हम इससे कहीं बेहतर टीम हैं। खुद पर ज्यादा दबाव डालने से कोई फायदा नहीं हो रहा है। हर मैच में हमने अंत तक लड़ा है।”





Source link

Previous articleइंग्लैंड की पूर्व कप्तान कॉनर बनीं एमसीसी की पहली महिला अध्यक्ष – Former England captain Conor became the first woman president of MCC | इंग्लैंड की पूर्व कप्तान कॉनर बनीं एमसीसी की पहली महिला अध्यक्ष –
Next articleCID | सीआईडी | Ep 940 | Finger Print Mystery | Full Episode
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular