Monday, March 28, 2022
HomeखेलKKR vs CSK: टीम इंडिया से कटा पत्ता, नीलामी में भी मुश्किल...

KKR vs CSK: टीम इंडिया से कटा पत्ता, नीलामी में भी मुश्किल से बिके! अब दिग्गज खिलाड़ी ने की जबरदस्त वापसी


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) को 132 रन का टारगेट दिया. सीएसके की तरफ से कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सबसे अधिक नाबाद 50 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 38 गेंद में 43 रन जोड़े. इसी स्कोर पर वेंकटेश 16 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार हो गए. लेकिन केकेआर के लिए डेब्यू मैच खेल रहे रहाणे दूसरे छोर पर जमे रहे और 34 गेंद में 44 रन की पारी खेली और केकेआर की जीत की नींव रखी.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को फरवरी में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता के अलावा किसी और फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था और नीलामी में इसी कीमत पर उन्हें अपने साथ जोड़ा था. रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शायद ओपनिंग का मौका नहीं मिलता. अगर एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर एरॉन फिंच खेलने के लिए मौजूद रहते. लेकिन, फिंच की गैरहाजिरी ने रहाणे के लिए रास्ता खोला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया.

यह अलग बात है कि वो अर्धशतक से चूक गए. लेकिन 44 रन की पारी खेलकर कम से कम आलोचकों की तो बोलती बंद कर दी. खासतौर पर सेलेक्टर्स की, जिन्होंने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए पहले उनसे टेस्ट टीम की उपकप्तानी छिनी और फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

रहाणे को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया

रहाणे को आईपीएल 2022 से पहले श्रीलंका के खिलाफ हुई 2 टेस्ट की सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था. इसके बाद से ही उनके टेस्ट करियर के खत्म होने के कयास लगने लगे थे. वैसे तो रहाणे भारत के लिए लंबे वक्त से टी20 या वनडे नहीं खेले हैं. वो सिर्फ टेस्ट खेलते हैं. ऐसे में आईपीएल का प्रदर्शन भारतीय टीम में उनकी वापसी का पैमाना नहीं हो सकता है. लेकिन, अतीत में कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में ही अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी की. ऐसे में रहाणे के दिमाग में भी यह बात चल रही होगी. उनके लिए आईपीएल 2022 अपने डूबते करियर को बचाने का बड़ा मौका है.

IPL VIDEO: 40 साल के MS Dhoni CSK के 10 खिलाड़ियों पर भारी, लोग बोले- माही मार रहा है…

रहाणे अर्धशतक से चूके

इससे पहले रहाणे दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं. रहाणे लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन वक्त ने ऐसी पलटी मारी कि उन्हें IPL में बेस प्राइस जितनी ही कीमत में खरीदा गया. खैर यह बीती बात हो गई है, उनके पास आईपीएल खेलने का लंबा अनुभव है. उन्होंने इस मैच से पहले तक 152 मैच में 3948 रन बनाए थे.

IPL 2022, CSK vs KKR: महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला कप्तानी छोड़ते ही जमकर बोला, 18 गेंद में खेल पलटा!

आईपीएल में रहाणे के नाम दो शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं और आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 105 का है. ऐसे में वो पहले मैच में भले ही अर्धशतक से चूक गए हों. लेकिन उन्होंने अपनी पारी से सेलेक्टर्स और बीसीसीआई को यह संदेश दे दिया कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है.

Tags: Ajinkya Rahane, IPL, IPL 2022, IPL KKR vs CSK, Shreyas iyer



Source link

Previous articleIPL 2022: पहले मुकाबले के बाद किसके सर सजी पर्पल और आरेंज कैप? जानें यहां
Next articleIPL 2022 KKR vs CSK : पहले मैच में क्यों मिली हार, रविंद्र जडेजा ने खुलकर बताया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular