नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच 26 मार्च को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मैच खेला जाएगा और इस मैच में अभी 2 दिन बचे हैं, मगर इससे पहले ही केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (sheldon jackson) सोशल मीडिया पर छा गए. जैक्सन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल बीते दिनों टीवी चैनल के एक्सपर्ट ने उन्हें विदेशी खिलाड़ी बता दिया.
बस फिर क्या था, ट्रोलर्स को मजे लेने का मौका मिल गया. ट्रोलर्स ने एक्सपर्ट के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तब से केकेआर के जैक्सन ट्रेंड कर रहे हैं. 35 साल के जैक्सन को केकेआर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 60 लाख रुपये में खरीदा था.
पैनल ने स्वीकार की गलती
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले टीवी चैनल के एक पैनल डिस्कशन किया.इस दौरान एक पैनल मेंबर ने चर्चा में जैक्सन को विदेशी खिलाड़ी बताया. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पैनल ने गलती स्वीकार की और दर्शकों को पूरा वीडियो देखने के लिए कहा.
गेंद से की छेड़छाड़, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर लगा था बैन
रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बताई ऑलराउंडर की कमी, बोले- हार्दिक पंड्या तो…
जैक्सन ने रेलवे के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद वह सौराष्ट्र की तरफ से खेलने लगे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 79 मैचें में 50.39 की औसत से 5 हजार 947 रन बनाए. उन्होंने 19 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. दरअसल एक्सपर्ट केकेआर के स्क्वॉड के बारे में चर्चा कर रहे थे और उसी दौरान जैक्सन को उन्होंने विदेशी विकल्प बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Sheldon Jackson