Tuesday, February 15, 2022
HomeसेहतKidney food: किडनी को हमेशा ठीक रखती हैं ये 5 चीजें, डाइट...

Kidney food: किडनी को हमेशा ठीक रखती हैं ये 5 चीजें, डाइट में शामिल करने से मिलेगा जबरदस्त फायदा


Kidney food: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में स्वस्थ्य रहना अपने आप में चुनौती बनता जा रहा है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज (Exercise) के साथ साथ जरूरी है एक अच्छी डाइट. किडनी (Kidney) हमारे शरीर में लगा एक ऐसा फिल्टर है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालता है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि किडनी की सेहत का ख्याल रखा जाए. इसके लिए कुछ फूड हैं, जो किडनी के लिए बेहद लाभकारी हैं. 

किडनी को हेल्दी रखना क्यों जरूरी है?
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, खराब खान-पान से किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है. इससे किडनी में स्टोन बनने से लेकर किडनी में कैंसर तक की बीमारियां हो सकती हैं. किडनी को हेल्दी रखने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को जरूर शामिल करें. 

सबसे पहले समझिए क्या है किडनी?
किडनी (kidney ) शरीर का अहम हिस्सा है. इसका मुख्‍य काम शरीर से वेस्‍ट मटेरियल को फिल्‍टर कर बाहर निकालना है और शरीर में कैमिकल फ्री और हेल्‍दी ब्‍लड की सप्‍लाई को बैलेंस करना है. जब इस पर  जरूरत से ज्‍यादा प्रेशर पड़ता है तो कई बार इसके फेल होना का खतरा बढ़ जाता है. इसके पीछे की वजह उल्टा सीधा खानपान और गलत आदतें और अनियमित जीवन शैली हो सकती है. 

किडनी को ठीक रखती हैं ये चीजें

1. लहसुन
डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, किडनी के लिए लहसुन बेहद लाभकारी है. इसमें सोडियम, पोटेशियम और फॉस्फोरस बेहद कम मात्रा में मौजूद होते हैं जो किडनी की बीमारी वाले लोगों के लिए फायदेमंद हैं. लहसुन को डाइट में शामिल कर किडनी को हेल्दी रखा जा सकता है.

2. शिमला मिर्च
लहसुन केअलावा शिमला मिर्च भी किडनी के लिए बेहद लाभकारी है. इसका नियमित सेवन करने से किडनी ठीक रखती है. शिमला मिर्च एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी भी अधिक मात्रा में मौजूद होता है. किडनी को हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट में शिमला मिर्च को जरूर शामिल करें.

3. पालक
पालक भी किडनी के लिए बेहद जरूरी है. यह एक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसमें विटामिन ए, सी, के, आयरन, मैग्नीशियम और फोलेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. पालक में पाया जाने वाला बीटा-कैरोटीन इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. पालक को डाइट में शामिल कर किडनी को हेल्दी रखा जा सकता है.

4. अनानास
पालक के अलावा अनानास भी किडनी की सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना गयाहै. इसके नियमित सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सकता है. इसमें अधिक मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो किडनी संबंधित बीमारियों को कम करने में मदद करता है.

5. फूलगोभी
फूलगोभी को विटामिन सी, फोलेट और फाइबर का अच्छा स्रोत माना जाता है. यह इंडोल्स, ग्लूकोसिनोलेट्स और थियोसायनेट्स से भी भरपूर होता है. फूल गोभी के सेवन से किडनी को हेल्दी रखा जा सकता है.

Lung health: फेफड़ों को सीधा नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, जल्द बना लें दूरी वरना घेर लेंगी बीमारियां!

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Healthy kidney
  • how to keep kidney right
  • kidney care tips
  • Kidney food
  • kidney health news
  • things beneficial for kidney
  • what to eat for kidney
  • किडनी की देखभाल
  • किडनी की हेल्थ
  • किडनी के लिए क्या खाएं
  • किडनी के लिए फायदेमंद चीजें
  • किडनी कैसे खराब होती है
  • किडनी को खराब होने से बचाएं
  • किडनी को सही कैसे रखें
  • किडनी क्या करती है
  • किडनी क्या है
  • स्वस्थ्य किडनी
  • हेल्थ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular