Kia Carens: Kia की नई MPV के फीचर्स आए सामने, जानें कब से शरू होगी बुकिंग और क्या होगी कीमतकिआ इंडिया (Kia India) ने अपकमिंग MPV Kia Carens के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है. कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने जा रही है. 14 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड किआ की सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट के बाद चौथी कार होगी. कंपनी का दावा है कि Carens अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार होने वाली है.
Kia का दावा है कि Carens अपनी क्लास में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी. वहीं इसके डायमेंशन्स की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4,540 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,708 मिमी और व्हीलबेस 2,780 मिमी है. अपकमिंग एमपीवी में स्टार मैप एलईडी डीआरएल के साथ क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप और किआ सिग्नेचर टाइगर फेस के साथ डिजिटल रेडिएटर ग्रिल मिलेगा. इसके अलावा कार में 16-इंच ड्यूल-टोन क्रिस्टल-कट एलॉय और स्टार मैप एलईडी टेल लैंप का एक सेट भी मिलेगा.
सेगमेंट की पहली कार नए फीचर्स
किआ कैरेंस में कई फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ नेक्स्ट-जेन किआ कनेक्ट (66 कनेक्टेड कार फीचर्स), 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और 64 कलर केबिन सराउंड मूड लाइट का फीचर होगा. इसके अलावा कार में वायरस और बैक्टीरिया से सेफ्टी के लिए वैंटीलेशन और स्काईलाइट सनरूफ के साथ एक स्मार्ट प्यूरीफायर देखने को मिलेगा.
कार में वन-टच इजी इलेक्ट्रिक टम्बल सेकेंड रो सीट भी उपलब्ध होगी. (फोटो साभारः किया इंडिया)
इंजन और गियरबॉक्स डिटेल्स
Kia Carens को दो पेट्रोल और एक डीजल यूनिट का ऑप्शन मिलेगा. पहला 115hp, 144Nm, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 140hp, 242Nm, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा. इससे अलग डीजल यूनिट 115hp, 250Nm, 1.5-लीटर मिल है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. ये इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बीनेशन वही हैं जो किआ सेल्टोस में पेश किए गए हैं.
क्या होगी कीमत?
किआ कैरेंस का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मुकाबला Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 से होगा. ये सभी कार भारत में इस साल लॉन्च हुई हैं और इनकी कीमत 20 लाख रुपये से है. थ्री रो एसयूवी सेगमेंट में बहुत कुछ नया करने को है, क्योंकि इस सेगमेंट बहुत ही सीमित विकल्प मौजूद हैं. किया कैरेंस को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मैन्युफैक्चर किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Kia motors, Kia Motors India