नई दिल्ली. Kia जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 क्रॉसओवर को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने पुष्टि की है कि इसकी प्री-बुकिंग 26 मई से शुरू हो जाएगी. यह किआ की देश में पहली और प्रमुख इलेक्ट्रिक कार होगी. यहां, मॉडल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट अप) रूट से लाया जाएगा और फिर कंपनी के स्थानीय प्लांट में असेंबल किया जाएगा.
इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को सिंगल, फुल-लोडेड वैरिएंट में पेश किया जाएगा और इसके पहले साल में केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी. भारत में किआ EV6 की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Tata की कार और SUVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें कितनी कम हो गई कीमत?
सिंगल चार्ज में मिलेगी 425km की रेंज
किया की इस इलेक्ट्रिक कार में 77.4kWh बैटरी पैक मिलेगा, यह 320bhp की पीक पावर और 605Nm टार्क जनरेट करेगा. यह एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 425km की दूरी तय कर सकेगी. ग्लोबल स्तर पर EV6 को 58kWh बैटरी पैक के साथ भी पेश किया गया है जिसे RWD (रियर-व्हील ड्राइव) या AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) कॉन्फ़िगरेशन के साथ रखा जा सकता है.
एडवांस कार होगी EV6
अभी किआ इंडिया सेल्टॉस और सोनेट जैसे मॉडल बेचती है. किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, “हम भारत में नए स्तर का किआ अनुभव देंगे जिसकी शुरुआत ईवी6 के साथ की जाएगी.” उन्होंने बताया कि ईवी6 किआ की सबसे अत्याधुनिक गाड़ी है और 2022 में इसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी.
ये भी पढ़ें-ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, इस मामले में सबसे आगे हैं देशी कंपनियां
तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगी कार
ग्लोबल मार्केट में किआ EV6 को तीन वेरिएंट्स EV6, EV6 GT-Line और EV6 GT में लॉन्च किया गया है. इन कारों में कई ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलती हैं, जिसमें 510 किलोमीटर से अधिक की रेंज के लिए दो बैटरी वेरिएंट शामिल हैं. टॉप वेरिएंट GT केवल अधिक शक्तिशाली बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Electric Car, Kia motors, Kia Motors India