नई दिल्ली. किआ इंडिया (Kia India) ने भारत में अपनी सेल्टोस एसयूवी (Seltos SUV) और कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV) के कुछ वैरिएंट को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने सेल्टोस एसयूवी पर दी जाने वाली मिड-रेंज एचटीके+ डीजल-ऑटोमैटिक ट्रिम और सात-सीटर प्रीमियम एमपीवी कार्निवल के बेस वेरिएंट को हटा दिया है.। किआ इंडिया ने फैसले के पीछे कोई खास कारण शेयर नहीं किया है.
हालांकि, ऐसा माना जाता है कि कोरियाई कार निर्माता ने कम मांग के कारण वैरिएंट को वापस ले लिया होगा. कार निर्माता ने डीलरों से इन वैरिएंट की बुकिंग लेने से इनकार कर दिया है. Kia Seltos HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत ₹14.25 लाख (एक्स-शोरूम) थी. किआ कार्निवल बेस वैरिएंट डीजल ऑटोमैटिक ₹25.49 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध थी.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक और CNG कार खरीदने में कन्फ्यूजन है तो जान लीजिए इनके फायदे और नुकसान
अब जो ग्राहक सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक खरीदना चाहते हैं, उन्हें अब GTX+ ऑटोमैटिक वैरिएंट के लिए जाना होगा, जिसकी कीमत ₹17.95 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह HTK+ वैरिएंट से ₹3.7 लाख अधिक महंगा है. कार्निवल एमपीवी का नया बेस वैरिएंट अब प्रेस्टीज ट्रिम सेवेन-सीटर यूनिट है, जिसकी कीमत ₹29.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट से 4.5 लाख रुपये ज्यादा महंगा है.
सेल्टोस एसयूवी का HTK+ डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आया था. इंजन 115PS का अधिकतम आउटपुट और 250 Nm का पीक टार्क जनरेट करता था. HTK+ में Seltos में 16-इंच के अलॉय व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते थे.
ये भी पढ़ें- आ रही है Volkswagen की नई सेडान, Verna, Ciaz और Honda City को देगी टक्कर
Carnival MPV सिंगल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इंजन 200PS का अधिकतम आउटपुट और 440Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. किआ की लक्ज़री एमपीवी के बंद किए गए प्रीमियम ट्रिम में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18-इंच अलॉय व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक रियरव्यू कैमरा जैसी सुविधाएं दी जाती थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Kia motors