नई दिल्ली. साउथ कोरियन कंपनी किआ मोर्ट्स (Kia motors) ने अपनी दोनों SUV Seltos और Sonet के साथ प्रीमियम MPV मॉडल Carnival की कीमत बढ़ा दी है. किया ने इनकी कीमत पर 4 हजार से 54 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमत मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है. किया ने कर्निवल पर सबसे ज्यादा 50 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है.
Kia ने कीमतों में बढ़ोतरी उस वक्त की है, जब कंपनी बाजार में अपनी एक और एसयूपी कैरेंस (Kia Carens) को उतारने जा रही है. माना जा रहा है कि जल्दी ही इसकी लॉन्चिंग हो सकती है. 14 जनवरी से इसके लिए बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है.
Kia Carnival
किआ कार्निवल प्रेस्टीज 7 सीटर, प्रेस्टीज 6 सीटर मॉडल की कीमत में 54,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, प्रीमियम MPV के अन्य सभी मॉडलों की कीमत 50,000 रुपये बढ़ी है. किआ कार्निवल अब 24.95 लाख रुपये के शुरुआती मूल्य टैग के साथ आती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Kia Seltos
1.5-लीटर पेट्रोल HTE वेरिएंट के अलावा सभी सेल्टोस मॉडल की न्यूनतम कीमत में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. SUV के 1.5 लीटर डीजल मॉडल का X लाइन वेरिएंट अब 9,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल के HTK वेरिएंट और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल के GTX + DCT, GTX + DCT डुअल टोन वेरिएंट के लिए, खरीदारों को अब 11,000 रुपये और खर्च करने होंगे. दूसरे सभी मॉडलों पर 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
Kia Sonet
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल iMT HTK + सहित सोनेट के कुल पांच वेरिएंट, और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी पर प्राइस रिवाइज नहीं हुआ है. 1-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी के एचटीएक्स+, एचटीएक्स+ड्यूल टोन वेरिएंट और 1.2-लीटर पेट्रोल मॉडल के एचटीके+ वेरिएंट में सबसे कम 4,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल आईएमटी मॉडल के एचटीएक्स और एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन को छोड़कर, जो अब 10,000 रुपये महंगा होगा, किआ सॉनेट के सभी पेट्रोल मॉडल में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Kia Motors India, Kia Sonet