Thursday, December 23, 2021
Homeटेक्नोलॉजीKia की Seltos facelift SUV भारत में अगले साल हो सकती है...

Kia की Seltos facelift SUV भारत में अगले साल हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट


नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी किआ (Kia) भारत में अपने सबसे सफल मॉडल Seltos SUV के facelift model को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने Seltos SUV को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया था. साउथ कोरिया में किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कुछ फोटो भी सामने आई हैं. किआ सेल्टॉस भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है. भारत में दो साल में अब तक इसकी डेढ़ लाख यूनिट बिक चुकी हैं. सेल्टॉस की जो फोटो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि उसे टेस्टिंग दौरान एक काले रंग के कपड़े से कवर किया गया है. फोटो में सिर्फ विंडस्क्रीन, खिड़की, LED हेडलाइट्स को देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में डिस्पोजल कंबल-तकिया के साथ टूथ पेस्ट-मास्क भी, जानिए रेलवे किट की खासियत और कीमत

कई खास बातें दिखेंगी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग किआ फेसलिफ्ट में हेडलैंप, अपडेटेड डीआरएल, रिवाइज्ड ग्रिल, बेहतर फ्रंट बंपर और अपडेटेड टेललाइट के साथ ही काफी सारी नई बातें देखने को मिल सकती है. वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नए कलर स्कीम के साथ ही बेहतर कनेक्टेड कार फीचर्स, पैनारोमिक सनरूफ, एयर प्यूरिफायर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई और खास बातें देखने को मिल सकती हैं. वहीं इंजन और पावर के साथ ही ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मौजूदा मॉडल जैसे ही हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ₹1 वाला स्टॉक बढ़कर हुआ ₹41 का, एक साल में ही निवेशक हो गए मालामाल, क्या आपके पास है?

सेल्टॉस में मिल सकता है पेट्रोल वर्जन
किआ अपने हाईब्रिड मॉडल के अलावा सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पेट्रोल वर्जन के साथ भी उतार सकती है. भारत में किआ सेल्टॉस तीन पावरट्रेन 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के अलावा एक 1.5-लीटर पेट्रोल और एक डीजल यूनिट के साथ उपलब्ध कराती है. साथ ही इसमें 6 स्पीड या ऑटोमेटिक, या 7 स्पीड ऑटोमेटिक iMT गियरबॉक्स मिलता है.

Tags: Kia motors, Kia Motors India





Source link

  • Tags
  • best selling car in india
  • Kia
  • Seltos facelift SUV
  • top car
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular