Monday, April 11, 2022
Homeमनोरंजन'KGF Chapter 2 से डरे शाहिद कपूर, फिर आगे बढ़ा दी 'जर्सी'...

KGF Chapter 2 से डरे शाहिद कपूर, फिर आगे बढ़ा दी ‘जर्सी’ की रिलीज डेट!


नई दिल्ली: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) को लेकर बड़ी खबर है. ये फिल्म पहले 14 अप्रैल को रिलीज हो रही थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाने की वजह ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म का रिलीज होना भी हो सकता है. 

22 अप्रैल को रिलीज होगी जर्सी

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) की फिल्म ‘जर्सी’ अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी. इस बात की जानकारी मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने पोस्ट में की. विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘जर्सी अब 22 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म को Gowtam Tinnanuri ने डायरेक्ट किया है. जिसमें मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में हैं.’ 

 

 

फिल्म प्रोड्यूसर का बयान 

फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर फिल्म के प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा- ‘बतौर टीम, ‘जर्सी’ फिल्म को बनाने में हमने अपना खून-पसीना बहाया है. हम चाहते हैं कि हमारी ये बेहरतीन फिल्म आप सबके पास बड़े पैमाने पर पहुंचे. ‘जर्सी’ फिल्म अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी. आपसे थियेटर में मुलाकात होगी.’ 

पहले भी कई बार बढ़ चुकी रिलीज डेट 

दरअसल, ‘जर्सी’ फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. पहले ये फिल्म 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज होनी थी लेकिन उस वक्त ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. वहीं अब एक बार फिर से 14 अप्रैल से बढ़ाकर इस फिल्म की तारीख 22 अप्रैल 2022 कर दी गई है.

सता रहा है ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का डर

‘जर्सी’ फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की वजह ‘केजीएफ चैप्टर 2’  की रिलीज डेट भी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ‘जर्सी’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. ऐसे में मेकर्स का रिलीज डेट को अचानक आगे बढ़ाए जाने के पीछे ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हो सकती है. 

 

 

कई जगह हो रही एडवांस बुकिंग 

‘केजीएफ चैप्टर 2’ की बीते गुरुवार को कुछ लिमिटेड सेंटर्स में एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 12 घंटे में हिंदी बेल्ट में ही 1 लाख 7 हजार टिकटें बिक गई थीं, जिससे 3.35 करोड़ रुपये की कुल कमाई हुई. पुणे, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर  और लखनऊ जैसे शहरों में 10-10 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. हालांकि अभी बुकिंग केवल सीमित शो पर शुरू हुई है.

 

 

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद की छोटी बहन के कपड़ों को देख भड़के यूजर्स, डॉली को भी आया गुस्सा; ट्रोलर्स को दिया ये जवाब​

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular