नई दिल्ली: ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइजी के बाद, एक्टर यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) निश्चित रूप से इस साल रिलीज होने वाली सबसे मोस्ट अवेटेड पैन-इंडिया सीक्वल में से एक है. एक्शन से भरपूर ड्रामा ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है और ऐसा लगता है कि फिल्म के सिनेमाघरों में हिट होने से पहले ही मेकर्स और फैंस के बीच ये एक्साइटमेंट बढ़ने वाला है.
27 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
दरअसल, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने से पहले फैंस को उत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यश स्टारर फिल्म के एक नए पोस्टर के साथ, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर की 27 मार्च 2022 को सामने आएगा.
There is always a thunder before the storm!#KGFChapter2 Trailer on March 27th at 6:40 pm.
Stay Tuned: https://t.co/grk8SQMTJe@Thenameisyash @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @bhuvangowda84 @RaviBasrur
#KGF2TrailerOnMar27 pic.twitter.com/CYcWx9vK1j— Prashanth Neel (@prashanth_neel) March 3, 2022
डायरेक्टर ने शेयर की फोटो
इस बड़ी खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, निर्देशक प्रशांत नील ने पोस्ट किया है. उन्होंने इस नए पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘तूफान से पहले हमेशा एक गड़गड़ाहट होती है! #KGFChapter2 का ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6.40 बजे. #KGFTrailerOnMar27.’ बड़ी घोषणा के साथ, निर्माताओं ने यश का एक इंप्रेसिव क्रिएटिव भी लॉन्च किया, जिसमें उनके शार्प एक्सप्रेशन दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि इस बार रॉकी भाई अपने दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं साथ
फिल्म में यश ने संजय दत्त और खूबसूरत रवीना टंडन के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. रितेश सिधवानी द्वारा प्रस्तुत, एक्सेल एंटरटेनमेंट से फरहान अख्तर और एए फिल्म्स, प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और विजय किरागंदूर, होमेबल फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म में यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज शामिल हैं. जहां चेप्टर 1 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं दूसरा इस अप्रैल में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है.
इसे भी पढ़ें: हुस्न के मामले में किसी से कम नहीं Shanaya Kapoor, डेब्यू के ही हैं हॉटनेस क्वीन!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें