नई दिल्ली: पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) में 9 साल के कंटेस्टेंट अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं. अरुणोदय बहुत बातूनी है, जिनसे मिलकर अमिताभ (Amitabh Bachchan) हैरान हो गए हैं. शो में अरुणोदय कुछ ऐसा करते हैं, जिससे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) गेम खेलने से मना कर देते हैं. हालांकि उन्होंने यह बात मजाकिया अंदाज में कही है. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जो काफी मजेदार है.
कंटेस्टेंट ने की अमिताभ की मिमिक्री
वीडियो में अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma), अमिताभ (Amitabh Bachchan) की मिमिक्री करते हैं. वह बिग बी के स्टाइल में कहते हैं, ‘अगर आपने बी ऑप्शन सेलेक्ट किया होता तो आप गलत होते, अगर आपने D किया होते तो भी आप गलत होते लेकिन आपने अगर C ऑप्शन चुना होता तो… ये क्या कर दिया मान्यवर आपने? अरुणोदय (Arunodai Sharma) की मिमिक्री देखकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैरान रह जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं नहीं खेल रहा हूं आपके साथ भाईसाब’. इस पर अरुणोदय कहते हैं, ‘ऐसा न बोलिए सर. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर बर्बाद हो जाएगा’. यह सुकर अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हंसने लगगे हैं.
मजेदार होगा एपिसोड
सोनी चैनल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘केबीसी 13 के मंच पर अरुणोदय शर्मा ने की अमिताभ बच्चन की नकल, जिसे देखने के बाद आ गई सभी के चेहरे पर हंसी, इस फनी मोमेंट को जरूर देखिएगा’. बता दें कि केबीसी में स्टूडेंट स्पेशल वीक चल रहा है जिसमें अरुणोदय शर्मा, अमिताभ (Amitabh Bachchan) के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे. अरुणोदय हिमाचल के रहने वाले हैं.
कंटेस्टेंट ने दिखाया अपना मजाकिया अंदाज
इससे पहले शो का एक प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें अरुणोदय (Arunodai Sharma) ने अपना मजाकिया अंदाज दिखाया था. वीडियो में अरुणोदय (Arunodai Sharma) की बातों को सुनकर अमिताभ (Amitabh Bachchan) कहते हैं, ‘लगता नहीं है कि आप 9 साल के हैं. इस पर अरुणोदय कहते हैं, ‘आप पहले शख्स नहीं हैं, जिसने मुझसे ये बात कही हैं. सर दिन निकल जाएगा कई बार हूटर बज जाएंगे, लेकिन मेरी बातें कभी खत्म नहीं होंगी’.
इसे भी पढ़ें: Anupama Upcoming 5 Twist: चकनाचूर होगा वनराज का घमंड, अनुज और अनुपमा ही लगाएंगे नैया पार!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें